keep raincoat and umbrella ready alert of rain and hailstorm amidst fog and cold in mp rajasthan up delhi bihar know when you will get relief | रेनकोट और छाता रखें तैयार, कोहरे और ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत

नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2024 08:48:52 pm
मध्य प्रदेश में अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। कई राज्यों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है।मौसम विज्ञान केंद्र तमिलनाडु के चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कुड्डालोर में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देश के अधिकांश हिस्सों में अभी कड़ाके की ठंड़ी पड़ रही है। जहां कश्मीर के कुछ इलाकों में तापमान शून्य के नीचे दर्ज किया जा रहा है वहीं समूचा उत्तर भारत के कई राज्य अभी घने कोहरे के प्रकोप में है। इसी बीच आईएमडी ने अलर्ट में बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 12 जनवरी तक बारिश का नया दौर आएगा और इस दौरान कुछ राज्यों में ओले भी गिरेंगे। इससे आने वाले दिनों में तापमान और गिरने के आसार हैं। नोर्थवेस्ट भारत के लोगों को अगले दो दिन घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा। फिर धीरे-धीरे इसमें कमी आ सकती है। वहीं, भारत के दक्षिणी राज्य की बात करें तो तमिलनाडु में 11 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।