Keep these things in mind to avoid cyber attack from neighboring country

Last Updated:May 16, 2025, 16:14 IST
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पड़ोसी देशों से साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर जगह-जगह एडलाइजरी जारी की गई है. आइए जानते हैं कि आम जनता को किन-किन बातों का ध्यान देने की जरूरत है. X
साइबर अटैक
हाइलाइट्स
साइबर अटैक से बचने के लिए अनजान लिंक ना खोलें.सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखें और पासवर्ड साझा ना करें.मल्टी लेयर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें.
सिरोही:- भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव में पड़ोसी देश पाकिस्तान से देश में साइबर हमले के प्रयास भी किए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की खास जरूरत है. हैकर्स लोगों को सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी नंबरों से फेक लिंक और मैलवेयर वाली फाइल्स भेजकर अकाउंट हैक करने और जानकारी चोरी करने जैसे काम किये जाते हैं.
इस साइबर अटैक की आशंका के चलते सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने भी जिलेवासियों को सोशल मीडिया पर कुछ सावधानी बरतने की अपील की है. सिरोही एसपी ने लोकल 18 को बताया कि साइबर अटैक की सूचना के चलते जिलेवासी सोशल मीडिया पर कोई भी अनजान लिंक या एप ना तो खोलें और ना ही उसे अपने फोन में डाउनलोड करें.
फोर्सेस मूवमेंट को लेकर ना साझा करें कोई जानकारीएसपी ने बताया कि फोर्सेस के मूवमेंट के बारे में भी जानकारी लेने के लिए कोई चैट या कॉल आए, तो उसका जवाब ना दें, क्योंकि फेक नम्बरों से किया गया ये कॉल जानकारी को पड़ोसी देश भेजने के लिए गया हो सकता है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी प्राइवेट पर रखें, ताकि आपकी जानकारी और फोटो कोई चोरी ना कर सके. अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड किसी से भी साझा ना करें. साथ ही अपने अकाउंट पर मल्टी लेयर ऑथेंटिकेशन लगा दें, ताकि पासवर्ड हैक होने पर भी आपका अकाउंट सुरक्षित रहे.
ऐसे हैकर्स चुराते हैं साइबर अटैक से जानकारीहैकर्स अनजान नम्बर से आपको फिशिंग लिंक और इएक्सई या एपीके फाइल भेजते हैं. जिस पर क्लिक करने और डाउनलोड करने से आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स और फोन की जानकारी हैकर तक पहुंच जाती है. कई मामलों में आपके अकाउंट का उपयोग देश के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने में भी कियाया जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sirohi,Rajasthan
homerajasthan
पड़ोसी देश भारत के खिलाफ बना रहा ये घिनौना प्लान, आप भी हो जाएं सावधान!