बिक गया सुशांत सिंह राजपूत का आशियाना! क्या है अटकलों के बीच का सच? | Adah Sharma on buying Sushant Singh Rajput house truth about selling SSR flat

तो क्या अदा ने खरीद लिया SSR का घर?
दरअसल, पिछले साल अदा शर्मा को सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। अटकलें लगाई जा रही थी कि अदा सुशांत का घर खरीदने पर विचार कर रही हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने SSR का घर खरीद लिया है या नहीं। जब अदा से इस बारे में पूछा गया कि उन्होंने सुशांत का अपार्टमेंट खरीदा या नहीं तब एक्ट्रेस जवाब देने से बचती दिखाई दीं।
‘फैमिली को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थीं इसलिए…’, स्मृति ईरानी ने क्यों दिया ऐसा बयान?
बात करने से बचती रहीं अदा
एक इंटरव्यू में अदा ने कहा, ‘फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि मैं करोड़ों लोगों के दिलों में रहती हूं। मैं इस पर अभी बात नहीं करुंगी।’ हर चीज के बोलने का एक सही समय होता है। जब मैं वह जगह देखने गई थी तब मीडिया का मुझे काफी अटेंशन मिला था। मैं एक बहुत प्राइवेट पर्सन हूं। मुझे अपनी फिल्मों के जरिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है, लेकिन बाकी चीजें प्राइवेट रखना चाहती हूं।’
Bollywood News in Hindi
किस बात पर नाराज हो गईं अदा
अदा शर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि उस इंसान के बारे में बात करना गलत है जो अब इस दुनिया में नहीं है, जिसने इतनी खूबसूरत फिल्में दी हैं। वह एक ऐसे अभिनेता थे जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। जब मेरे उस घर में जाने की खबर सामने आई थी तब मैंने कुछ कमेंट्स पढ़ें थे। मुझे नहीं पसंद आया जिस तरीके से लोग उनके बारे में अनाप-शनाप कमेंट कर रहे थे। आप मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन किसी ऐसे इंसान को ट्रोल ना करें जो अब इस दुनिया में नहीं है या जिसकी तरफ से बोलने वाला कोई नहीं है।