थ्रेसर मशीन पर काम करते समय रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा, जानें यहां

Last Updated:April 12, 2025, 23:31 IST
Bharatpur News : भरतपुर में गेहूं की कूटाई के दौरान थ्रेसर से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग ने सावधानियां बताई हैं. सहायक निदेशक हरभान सिंह ने मशीन की सही स्थिति और सुरक्षा उपायों पर जोर दिया है.X

थ्रेसर पर काम करते राखी इन बातों का ख्याल
हाइलाइट्स
थ्रेसर मशीन की सही स्थिति सुनिश्चित करेंढीले कपड़े और लटकने वाली वस्तुएं न पहनेंमशीन चालू हालत में छोड़कर दूर न जाएं
भरतपुर : इन दिनों खेतों में गेहूं की कटाई के बाद कूटाई का काम तेजी से किया जा रहा है. किसान थ्रेसर मशीन की मदद से गेहूं के दानों को भूसे से अलग कर रहे हैं. लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान थ्रेसर से जुड़ी दुर्घटनाओं की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कई बार जानलेवा हादसे भी हो जाते हैं.
इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए कृषि विभाग ने किसानों को कुछ जरूरी सावधानियां अपनाने की सलाह दी है.सहायक निदेशक कृषि विभाग हरभान सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि थ्रेसर मशीन पूरी तरह से सही स्थिति में हो उसमें किसी तरह की तकनीकी खराबी न हो और मशीन के सभी सुरक्षा कवर एवं गार्ड्स ठीक से लगे हों थ्रेसर मशीन के पास काम करते समय ढीले कपड़े, दुपट्टा, चूड़ीदार या खुली बांहों वाले कपड़े, घड़ियां या किसी भी प्रकार की लटकने वाली वस्तुएं नहीं पहननी चाहिए.
क्योंकि ये चलती मशीन में फंस सकती हैं और गंभीर चोट या हादसे का कारण बन सकती हैं.मशीन को चालू हालत में छोड़कर कभी भी दूर न जाएं और थ्रेसर के पास मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से भी बचें मशीन पर पूरी एकाग्रता और सावधानी के साथ काम करें थ्रेसर के पास बच्चों या अन्य गैर-जरूरी व्यक्तियों को बिल्कुल न जाने दें यदि मशीन में कोई रुकावट आ जाए या कोई खराबी महसूस हो तो उसे तुरंत बंद करें सुधार कार्य तभी शुरू करें जब यह पूरी तरह बंद हो और सभी हिस्से स्थिर हो जाएं.
इन सभी उपायों को अपनाकर किसान न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.बल्कि थ्रेसर से होने वाले अनचाहे हादसों से भी बच सकते हैं. सुरक्षित कृषि पद्धतियों को अपनाना आज की जरूरत है.जिससे मेहनत करने वाले किसान खुद को और अपने परिवार को किसी भी प्रकार की अनहोनी से सुरक्षित रख सके कृषि विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे थ्रेसर का इस्तेमाल करते समय इन सावधानियों को जरूर ध्यान में रखें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 23:31 IST
homelifestyle
थ्रेसर मशीन पर काम करते समय रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो हो सकता बड़ा हादसा



