Tech
बारिश में अपनी जेब में जरूर रखें 50 रु की ये एक चीज़, चपत लगने से बच जाएंगे आप

फोन पानी में जाने से मिनटों में खराब हो सकता है और कभी-कभी तो पूरी तरह डेड भी हो जाता है. इसलिए बेहतर है कि पहले से सावधानी बरती जाए. वॉटरप्रूफ कवर, पाउच ज्यादा महंगे नहीं आते हैं, जिससे कि आप अपने स्मार्टफोन को पानी से बचा सकते हैं.