इन घरेलू नुस्खों से रखें अपने लीवर को हमेशा जवान, बस करने होंगे ये उपाय

Agency: Uttar Pradesh
Last Updated:February 14, 2025, 13:48 IST
आयुर्वेदिक यूनानी के चिकित्सा प्रभारी सत्येंद्र कुमार साहू बताते हैं कि लीवर की खराबी होने से पीलिया जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है. अगर इसके लक्षण की बात करें तो इसमें उलटी होना, भूख न लगना वजन कम होना तथा कमजोर…और पढ़ेंX
doctor giving information
ऐसा देखा जा रहा है कि इन दिनों लीवर संबंधित मरीज काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह खानपान है. यदि आप लीवर संबंधित मरीज हो गए हैं, तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है, क्योंकि आयुर्वेदिक यूनानी के चिकित्सक ने लीवर संबंधित बीमारी से बचने के उपाय बताए हैं और यह जरूरी नहीं कि आप दवा से ही अपने लीवर को सही कर सकते हैं आप घरेलू नुश्का अपनाकर भी अपने लीवर को सही कर सकते हैं.
लीवर की खराबी से हो सकता है पीलिया
लोकल 18 से बात करते हुए आयुर्वेदिक यूनानी के चिकित्सा प्रभारी सत्येंद्र कुमार साहू बताते हैं कि लीवर की खराबी होने से पीलिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. अगर इसके लक्षण की बात करें, तो इसमें उलटी होना, भूख न लगना देखा जाता है. ऐसे में मुख्य वजह खानपान है. यदि आप लीवर का आयुर्वेद के माध्यम से उपचार करना चाहते हैं तो पुर्ननवा का काढ़ा पी सकते हैं. पुर्ननवा रिस्ट व फलत्रिकाडी काढ़ा, जिसे कई प्रकार के तत्व मिलाकर बनाया जाता है उसे एक चम्मच लेकर एक गिलास पानी में पीना चाहिए.
तेल और हल्दी का इस्तेमाल कम करें
लीवर के मरीज तेल और हल्दी का इस्तेमाल कम करें. दवा के उपयोग के साथ-आराम भी जरूरी है. ऐसे में यदि संभव हो तो गुड और चीनी का थोड़ा सेवन बढ़ा देना चाहिए, जिससे आपके लीवर को ठीक होने में आसानी हो सके. यदि आप दवा ना करके घरेलू नुस्खे से अपना लीवर सही करना चाहते हैं, तो गठपूर्णा के जड़ को छोटे टुकड़े को पीसकर गर्म पानी में डालकर पी सकते हैं और तेल हल्दी का सेवन कम कर दें. यदि आप नियमित रूप से इसे कुछ दिनों तक सेवन कर लेते हैं, तो आपका लीवर आसानी से सही हो जाएगा.
Location :
Maunath Bhanjan,Mau,Uttar Pradesh
First Published :
February 14, 2025, 13:48 IST
homelifestyle
इन घरेलू नुस्खों से रखें अपने लीवर को हमेशा जवान, बस करने होंगे ये उपाय