Kejriwal backward in numbers game on Delhi ordinance issue | दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर नंबर गेम में पिछड़े केजरीवाल, इन मुख्यमंत्रियों ने बिगाड़ा AAP का खेल
Delhi Ordinance: मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विधेयक के पारित होने को लेकर आश्वस्त है, वहीं आम आदमी पार्ट समेत कुछ विपक्षी दलों का कहना है कि ये विधेयक राज्यसभा में गिर जाएगा।
दिल्ली में सेवाओं के अधिकार को लेकर लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार समर्थन मिल रहा है। एक तरफ विपक्ष जहां इसे दिल्ली सरकार के अधिकारों का हनन बताकर विरोध कर रहा है। वहीं, कुछ ऐसे दल जो किसी भी गठबंधन में नहीं है, वह सरकार को समर्थन दे रहे हैं।
मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विधेयक के पारित होने को लेकर आश्वस्त है, वहीं आम आदमी पार्ट समेत कुछ विपक्षी दलों का कहना है कि ये विधेयक राज्यसभा में गिर जाएगा। अब आपको बताते हैं कि लोकसभा और राज्यसभा में नंबर गेम क्या है?
इन मुख्यमंत्रियों ने दिया केजरीवाल को झटका
दिल्ली में सेवाओं के अधिकार को लेकर लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने सरकार का समर्थन किया। केंद्र के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पार्टी की सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली को लेकर कानून बनाने का अधिकार केंद्र सरकार को है।
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YSR जगनमोहन रेड्डी ने भी सरकार का समर्थन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री को झटका दिया था। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के ही पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने भी सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया हैं।