केजरीवाल, सिसोदिया की बेल पर सुनवाई आज, क्या दोनों आएंगे जेल से बाहर? ED और CBI की क्या तैयारी
शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनवाई होगी. दोनों जेल से बाहर आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उधर सूत्रों के मुताबिक,, ED और CBI ने भी अपनी तैयारी कर ली है. मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुबह 11 बजे सुनवाई होने की उम्मीद है, जबकि अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दोपहर बाद 3 बजे कोर्ट फैसला सुना सकती है.
हाईकोर्ट की जज नीना बंसल कृष्णा ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली CM अरविंंद केजरीवाल की याचिका और अंतरिम जमानत पर 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. साथ ही नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आज की तारीख भी तय कर दी थी. CBI ने CM केजरीवाल को अंतरिम जमानत का कोर्ट में पुरजोर विरोध करते हुए गिरफ्तारी को कानून सम्मत करार दिया था. वैसे ED मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CM केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. ऐसे में अब सबकी निगाहें CBI मामले में कोर्ट के फ़ैसले पर टिकी हैं.
सिसोदिया 16 महीनों से जेल मेंउधर, सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करेगा. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जमानत का अनुरोध करते हुए दलील दी कि वह 16 महीनों से जेल में हैं और उनके खिलाफ मुकदमे में पिछले साल अक्टूबर से अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इससे पहले कोर्ट 16 जुलाई को उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी. अदालत ने सीबीआई तथा ईडी से जवाब मांगा है. सीबीआई ने शराब नीति मामले में सिसोदिया की कथित भूमिका को लेकर 26 फरवरी 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन के मामले में नौ मार्च 2023 को उन्हें गिरफ्तार किया था.
सुनीता केजरीवाल बोलीं-झूठे मामले में फंसाया इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से रविवार को आग्रह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करके उनके पति को झूठे मामले में जेल भेजने के अपमान का बदला लें. हरियाणा के सांपला में सभा को संबोधित करते हुए सुनीत केजरीवाल ने कहा, उन्होंने ऐसे काम किए जो पुरानी पार्टियां और बड़े नेता कभी नहीं कर पाए. अब दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है. केजरीवाल ने लोगों की भलाई के लिए बहुत काम किया है. क्या कोई ऐसी पार्टी है जिसने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया हो, मोहल्ला क्लीनिक बनाए हों, चिकित्सा प्रणाली में सुधार किया हो और बिजली मुफ्त की हो?’’ ये सभी काम केवल हरियाणा के लाल (अरविंद) केजरीवाल ही कर सकते हैं.’’
Tags: Arvind kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam, Manish sisodia, New Delhi Latest News, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 24:53 IST