Kejriwal will not be able to stop the Delhi Ordinance | क्या स्पेशल 26 बचा पाएंगे केजरीवाल की दिल्ली! जानिए क्या है राज्यसभा में BJP का अंकगणित

Delhi Ordinance: दिल्ली में अधिकारियों के सेवाओं और ट्रांसफर, पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक (दिल्ली सेवा बिल) गुरुवार को लोकसभा से पारित हो गया था। उस बिल को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने इस मुद्दे पर आप का साथ देने का ऐलान किया हैं। वहीं, भाजपा भी इस बार बिल को किसी भी तरह से पास कराने के लिए कमर कस चुकी है और उसका दावा है कि उसके पास NDA और गैर NDA दलों के सहारे बहुमत से ज्यादा वोट है।
आज राज्यसभा में पेश होगा बिल
दिल्ली में अधिकारियों के सेवाओं और ट्रांसफर, पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक (दिल्ली सेवा बिल) गुरुवार को लोकसभा से पारित हो गया था। इसके बाद राज्यसभा की तरफ से जानकारी दी गई को सोमवार को गृह मंत्री इस बिल को सदन के पटल पर रखेंगे। इस पर चर्चा होने के बाद इस बिल के राज्यसभा से भी पास होने की संभावना जताई जा रही है।
राज्यसभा में बिल को पास होने के लिए कितने वोटों की दरकार?
राज्यसभा में इस समय कुल सांसद 238 हैं। बहुजन समाज पार्टी का इस समय राज्यसभा में 1 सांसद है।
खबर है कि बसपा वोटिंग के समय बिल का बायकॉट कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सदन में कुल 237 सांसद मौजूद रहेंगे। ऐसे में0 सरकार को बहुमत के लिए 119 सांसदों की जरूरत पड़ेगी।