World
Kenya Road Accident: 48 killed as truck rammed into other vehicles | केन्या में भीषण रोड एक्सीडेंट, 49 लोगों की मौत
जयपुरPublished: Jul 01, 2023 04:11:47 pm
Kenya Road Accident: केन्या में एक ट्रक के कंट्रोल खोने से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया। इस रोड एक्सीडेंट में 49 लोगों की मौत हो गई है।
Kenya Road Accident
रोड सेफ्टी दुनियाभर में एक अहम विषय है। इसकी वजह है हर साल दुनियाभर में होने वाले रोड एक्सीडेंट्स। अक्सर ही कहीं न कहीं रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। हाल ही में केन्या (Kenya) में भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला देखने को मिला। शुक्रवार को केन्या के केरीचो (Kericho) और नाकुरु (Nakuru) शहरों के बीच एक व्यस्त राजमार्ग पर यह रोड एक्सीडेंट देखने को मिला। जानकारी के अनुसार इस राजमार्ग पर रात को एक ट्रक ने कंट्रोल खो दिया और जाकर दूसरे व्हीकल्स और पैदल चल रहे यात्रियों से जा टकराया।