Rajasthan

Keoladeo National Park Birds | Bharatpur Bird Watching Spots | Best Places for Birding Keoladeo | Nature Photography Bharatpur

Last Updated:December 02, 2025, 11:29 IST

Keoladeo National Park: केवलादेव नेशनल पार्क भारत का सबसे लोकप्रिय बर्ड सैंक्चुरी है, जहां हर साल लाखों प्रवासी और स्थानीय पक्षी आते हैं. पार्क के भीतर साइबेरियन लेक, केंद्रीय जल क्षेत्र, और घने वेटलैंड्स जैसे स्पॉट सबसे अधिक पक्षी देखने के लिए प्रसिद्ध हैं. यह जगह प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफर्स और बर्ड वॉचर्स के लिए अनोखा अनुभव प्रदान करती है.भरतपुर राजस्थान

भरतपुर का विश्वप्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क सर्दियों के मौसम में पक्षियों का स्वर्ग बन जाता है. देश-दुनिया से हजारों प्रवासी पक्षी यहां पहुंचते हैं और स्थानीय प्रजातियों के साथ मिलकर यह पार्क पक्षी प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं लगता लेकिन पार्क में इतनी विशाल हरियाली और फैला हुआ वेटलैंड होने के बावजूद कुछ चुनिंदा स्थान ऐसे हैं. जहां सबसे अधिक पक्षी दिखाई देते हैं.

news 18

इन्हीं खास जगहों को जानना हर पर्यटक के लिए जरूरी है. ताकि वे अपनी यात्रा का पूरा आनंद ले सकें पार्क में सबसे पहले जिन स्थानों पर पक्षियों की सबसे अधिक सक्रियता देखी जाती है. उनमें वॉच टावर प्रमुख हैं. केवलादेव के अंदर कई वॉच टावर बने हुए हैं. जहां से दूर तक फैले जलभराव वाले क्षेत्रों और घने पेड़ों पर एक साथ सैकड़ों पक्षियों को आसानी से देखा जा सकता है.

news 18

सुबह के समय यहां खड़े होकर पक्षियों के झुंड का उड़ना शिकार करना और पानी के ऊपर मंडराना पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव देता है. इसके अलावा पार्क की मुख्य झीलें और वेटलैंड एरिया सबसे बड़ा आकर्षण हैं. केवलादेव की झीलों में सर्दियों के दौरान बड़ी संख्या में साइबेरियन, यूरोपीय और एशियाई देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी दिखाई देते हैं.

Add as Preferred Source on Google

news 18

बतखों की विविध प्रजातियाँ, पेलिकन, सारस, बगुले, कोर्मोरेंट और कई दुर्लभ पक्षी इन्हीं झील किनारों पर घंटों टिके रहते हैं. पानी में तैरते और किनारों पर भोजन तलाशते इन पक्षियों को बेहद नजदीक से देखने का यह बेहतरीन स्थान माना जाता है. पार्क का घना जंगल और घास वाले इलाके भी पक्षियों की पसंदीदा जगहों में शामिल हैं.

news 18

घने पेड़ों के बीच बसे शांत क्षेत्रों में मोर, उल्लू, कठफोड़वा ड्रोंगो और कई छोटे कीटभक्षी पक्षी बड़ी संख्या में देखे जाते हैं. खासकर सुबह-सुबह इन इलाकों में पक्षियों की चहचहाहट पूरे पार्क में अलग ही माहौल बना देती है. पार्क में पक्षी देखने का सबसे अच्छा समय सुबह 6 से 10 बजे और शाम 4 से सूर्यास्त तक का माना जाता है. इन घंटों में अधिकांश पक्षी सक्रिय रहते हैं.

news 18

और उन्हें आसानी से कैमरे में कैद किया जा सकता है. कुल मिलाकर केवलादेव नेशनल पार्क में वॉच टावर झील क्षेत्र और घने जंगलों के बीच बना प्राकृतिक आवास पर्यटकों को पक्षियों का सबसे समृद्ध और असली रूप दिखाता है. यही वजह है कि इसे विश्व का बेहतरीन बर्ड साइटिंग स्पॉट माना जाता है.

First Published :

December 02, 2025, 11:29 IST

homerajasthan

केवलादेव में पक्षियों की बौछार! ये जगहें मिस कीं तो अधूरी रह जाएगी ट्रिप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj