Keoladeo National Park Boating Facility Bharatpur

Last Updated:November 09, 2025, 09:14 IST
Bharatpur News: भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में नवंबर के अंत तक बोटिंग सुविधा शुरू होगी. पर्यटक अब नाव से प्रवासी पक्षियों का नजदीक से दीदार कर सकेंगे, जिससे उन्हें रोमांचक अनुभव मिलेगा. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में नावों का संचालन किया जाएगा, जिससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
केवलादेव पार्क में बोटिंग की शुरुआत से बढ़ेगा भरतपुर का पर्यटन
भरतपुर। विश्व प्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क अब पर्यटकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने जा रहा है. जल्द ही यहाँ नौका विहार (बोटिंग) की सुविधा शुरू होने जा रही है. इस नई पहल से सैलानियों को प्राकृतिक सुंदरता का नजदीक से आनंद लेने का अवसर मिलेगा और पार्क के पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी. पार्क प्रशासन के अनुसार, बोटिंग सुविधा नवंबर के अंतिम सप्ताह से आम पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाएगी.
पार्क के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि नौका विहार की शुरुआत को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. नावों को तैयार कर लिया गया है और जिन जलमार्गों से नावें चलेंगी, उनकी सफाई और मरम्मत का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. अब सुरक्षा और संचालन संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव मिल सके.
पक्षी प्रेमियों के लिए नया अनुभवकेवलादेव नेशनल पार्क दुनियाभर के पक्षी प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है. हर साल सर्दियों के मौसम में यहाँ साइबेरिया, चीन, रूस और यूरोप के कई हिस्सों से हजारों प्रवासी पक्षी (Migratory Birds) आते हैं. अब नाव से पर्यटक इन पक्षियों को नजदीक से देख सकेंगे और उनकी फोटोग्राफी भी कर पाएंगे. नावों के जरिए सैलानी पार्क के जलमग्न क्षेत्रों में पहुँच सकेंगे, जहाँ कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी बसेरा करते हैं.
रोजगार और पर्यटन को बढ़ावाबोटिंग सुविधा शुरू होने से न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय गाइड्स और नाविकों को भी नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. पहले पर्यटक केवल साइकिल, ई-रिक्शा या पैदल भ्रमण के जरिए पार्क का आनंद लेते थे, लेकिन अब पानी के रास्ते से भ्रमण का यह अनुभव पार्क की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा, जिससे भरतपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
पर्यावरण संरक्षण पर जोरप्रशासन ने बताया कि नौका विहार के दौरान पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्रत्येक नाव में सीमित संख्या में ही पर्यटक सवार हो सकेंगे, ताकि पक्षियों के प्राकृतिक आवास को कोई नुकसान न पहुंचे और पार्क की जैव विविधता बनी रहे.
केवलादेव पार्क की पहचान में यह नया आयाम जोड़ेगा. सर्दियों के मौसम में जब यह पार्क हजारों प्रवासी पक्षियों से गुलज़ार होता है, तब नौका विहार की यह नई सुविधा इसे विश्व मानचित्र पर और भी मजबूत करेगी.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 09, 2025, 09:14 IST
homerajasthan
केवलादेव की झीलों में चलेंगी नावें- सैलानियों के लिए नई सौगात तैयार!



