Rajasthan
केवलादेव ने दिखाया प्रकृति संरक्षण का सबसे खूबसूरत उदाहरण! – हिंदी

पानी पर टिका पक्षियों का स्वर्ग: केवलादेव ने दिखाया प्रकृति संरक्षण का उदाहरण
Keoladeo National Park: विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान दुनिया के सबसे अनोखे पक्षी स्वर्ग के रूप में चर्चा में है. यह पूरा पारिस्थितिकी तंत्र पानी पर आधारित है, जहां सर्दियों में हजारों देशी और विदेशी प्रवासी पक्षी आते हैं. पानी का संतुलन बिगड़ते ही पूरा इकोसिस्टम प्रभावित हो जाता है. यही कारण है कि इसे संरक्षण की सर्वोच्च प्राथमिकता माना जाता है.
homevideos
पानी पर टिका पक्षियों का स्वर्ग: केवलादेव ने दिखाया प्रकृति संरक्षण का उदाहरण



