‘तीन दिन तक करते रहे बकवास…’, पुतिन की माफी भी नहीं आई काम, रूस को अजरबैजान ने दिखाई आंख – Vladimir Putin apology in vain Azerbaijan threaten Russia accused absurd narrative plane crash

हाइलाइट्स
अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन 25 दिसंबर को क्रैश हुआ थारूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 28 दिसंबर को मांगी माफीप्लेन क्रैश में 38 की हुई थी मौत, 29 पैसेंजर्स हो गए थे घायल
बाकू (अजरबैजान). अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजााखस्तान के अकताउ में क्रैश हो गया था. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 अन्य पैसेंजर्स घायल हो गए थे. हादसे के बाद तरह-तरह की बातें की जाने लगी थीं. रूस पर जब विमान को मार गिराने का आरोप लगा तो मॉस्को ने शुरुआत में इसे खारिज कर दिया था. बाद में शनिवार 28 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मामले में अजरबैजान से माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार कर ली. उसके बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलियेव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अधिकारिक तौर पर रूस को प्लेन क्रैश के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया और तीन दिनों तक बकवास करने के साथ ही फर्जी नैरेटिव गढ़ने का आरोप लगाया है.
अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलियेव ने रविवार 29 दिसंबर को रूस की लानत मलानत की है. उनके सख्त बयान को देखकर लगता है कि प्रेसिडेंट पुतिन की माफी का अजरबैजान पर कोई असर नहीं पड़ा है. अजरबैजान ने रूस को आंख भी दिखाई है. राष्ट्रपति इलहाम ने कहा, ‘अकताउ (कजाखस्तान) में क्रैश हुआ प्लेन ग्राउंड फायरिंग की वजह से डैमेज हुआ था. रूस के क्षेत्र में प्लेन पर फायरिंग की गई थी. फैक्ट यह है कि अजरबैजानी प्लेन रूसी क्षेत्र में बाहर से डैमेज हुआ था. यह ग्रॉज्नी शहर के समीप हुआ था और विमान ने नियंत्रण खो दिया था. इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर की वजह से हमारा विमान अनकंट्रोल हो गया था.’
हम तो यूक्रेन के ड्रोन… व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान से मांगी माफी, बताया- कैसे क्रैश हुआ था प्लेन
‘3 दिन तक करते रहे बकवास’अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि हादसे के शुरुआती तीन दिनों तक रूस की तरफ से सिर्फ बकवास किया जाता रहा. रूस की सरकारी संस्थाओं की ओर से कहा गया कि विमान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से हादसा हुआ. इससे हमें बहुत दुख हुआ और हम भौंचक्के रह गए. इससे स्पष्ट तौर पर पता चल गया था कि रूस इसे छिपाना चाहता था.’ बता दें कि बाकू से उड़ान भरने वाला विमान ग्रॉज्नी जा रहा था. मौसम खराब होने की वजह से प्लेन का रूट बदला गया था. यह विमान बाद में कजाखस्तान के अकताउ में क्रैश हो गया था. हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी.
तत्काल मांगनी चाहिए थी माफी- अजरबैजानप्लने क्रैश हादसे में तीन दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. क्रिसमस के दिन हुए इस हादसे ने अजरबैजान को हिलाकर रख दिया. राष्ट्रपति इलहाम अलियेव ने कहा कि विमान को जानबूझकर गिराया गया. रूस को अपना अपराध स्वीकार करते हुए तत्काल माफी मांगनी चाहिए थी. हालांकि, ऐसा नही किया गया. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से युद्ध चल रहा है, ऐसे में उस एयर रूट पर विमानों का ऑपरेशन खतरनाक माना जाता है.
Tags: International news, Plane Crash, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 18:30 IST