Bharatpur Beekeeping Scheme 2025 – Farmers Subsidy Up to ₹80,000.

Last Updated:October 13, 2025, 09:58 IST
Beekeeping Scheme 2025: भरतपुर संभाग के किसानों के लिए राज्य सरकार ने मधुमक्खी पालन योजना शुरू की है. इसके तहत किसानों को मधुमक्खी बॉक्स और कॉलोनी पर अधिकतम ₹80,000 तक का अनुदान मिलेगा. योजना से लगभग 11,500 किसान लाभान्वित होंगे और प्राकृतिक परागण को बढ़ावा मिलने से फसल उत्पादन में भी वृद्धि होगी.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर. राज्य सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी मधुमक्खी पालन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों और मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी बॉक्स और कॉलोनी पर अधिकतम ₹80,000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा. इस योजना में शामिल होने के लिए किसान के पास कम से कम एक एकड़ कृषि भूमि होना जरूरी है.
संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक मधुमक्खी बॉक्स और एक कॉलोनी की अनुमानित कीमत लगभग दो-दो हजार रुपये है. विभागीय प्रावधान के अनुसार, एक किसान को अधिकतम 50 बॉक्स और 50 कॉलोनी उपलब्ध कराई जा सकती हैं. योजना के तहत इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. इस तरह किसान को अधिकतम ₹80,000 तक की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी. यह अनुदान राशि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी.
उद्यान विभाग का लक्ष्य है कि भरतपुर संभाग में हजारों किसान इस योजना से लाभान्वित हों. वर्ष 2025-26 में संभाग के लगभग 11,500 किसानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा, जिनका क्षेत्रीय वितरण इस प्रकार है:
जिला लक्षित किसान संख्या
अलवर 1,400
भरतपुर 3,200
डीग 750
धौलपुर 1,200
करौली 1,500
सवाई माधोपुर 3,500
कुल संभाग 11,500
मधुमक्खियों के स्थानांतरण पर भी अनुदानराज्य सरकार ने इस योजना को और अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रावधान किया है. जब किसान के क्षेत्र में फूल समाप्त हो जाएं, तो वे अपनी मधुमक्खियों को अन्य राज्यों या जिलों में स्थानांतरित कर सकते हैं. इस स्थानांतरण के दौरान बॉक्स और कॉलोनी के परिवहन पर आने वाले खर्च पर भी अनुदान दिया जाएगा, जिससे किसानों को पूरे वर्ष शहद उत्पादन जारी रखने में सुविधा मिलेगी.
आसान आवेदन प्रक्रियाकिसान या मधुमक्खी पालक जिले के उद्यान विभाग के उप निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, या राज किसान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ जमाबंदी की प्रति, जनाधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रति संलग्न करनी होगी. दस्तावेज़ों की जांच और सत्यापन के बाद प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी. स्वीकृति के बाद किसान अपनी पसंद की पंजीकृत फर्म से मधुमक्खी बॉक्स और कॉलोनी खरीद सकते हैं. खरीद के बाद विभागीय अधिकारी भौतिक सत्यापन करेंगे और अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी.
योजना के लाभयह योजना न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाएगी, बल्कि प्राकृतिक परागण (Pollination) को बढ़ावा देकर फसलों की उत्पादकता में भी इजाफा करेगी, जिससे कृषि क्षेत्र को दोहरा लाभ मिलेगा.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 09:51 IST
भरतपुर के किसानों की किस्मत बदलने वाला नया मौका, लेकिन कैसे? जानें