Khachariyawas, Mirdha, Vaibhav called themselves a threat, asked for security | तो क्या राजस्थान कांग्रेस ने इन नेताओं पर है बड़ा खतरा, अब भजनलाल सरकार से की ऐसी मांग
जयपुरPublished: Jan 21, 2024 09:39:34 am
राजस्थान में कांग्रेस के कई नेताओं ने भजनलाल सरकार से सुरक्षा मांगी है। नेताओं ने इसकी वजह खुद को खतरा बताया है। ऐसे में जो सुरक्षा पहले मिली हुई थी, उसे वापस मांगा जा रहा है।
राजस्थान में कांग्रेस के कई नेताओं ने भजनलाल सरकार से सुरक्षा मांगी है। नेताओं ने इसकी वजह खुद को खतरा बताया है। ऐसे में जो सुरक्षा पहले मिली हुई थी, उसे वापस मांगा जा रहा है। पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत, नागौर से कांग्रेस विधायक हरेन्द्र मिर्धा व उनके पुत्र राघवेन्द्र मिर्धा ने गृह विभाग से सुरक्षा मांगी है। इसके अलावा कुछ अन्य नेता भी सुरक्षा मांग रहे हैं। गृह विभाग ने इन नेताओं के प्रार्थना-पत्र पर इंटेलिजेंस और कमिश्नरेट से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद गृह विभाग उच्च स्तर से निर्देश मिलने पर ही फैसला करेगा। खाचरियावास और वैभव को सुरक्षा पहले मिली हुई थी। सरकार बदलने के बाद सभी की सुरक्षा की समीक्षा भी की जा रही है।