Khachariyawas Rained On Modi, Said The Central Government Is Creating – खाचरियावास बरसे मोदी पर, बोले टकराव पैदा कर रही हैं केन्द्र सरकार

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए राजस्थान सरकार की लोकप्रियता से घबराकर ओछे हथकंडे पर उतर आई है

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए राजस्थान सरकार की लोकप्रियता से घबराकर ओछे हथकंडे पर उतर आई है, यही कारण है की राजस्थान के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी को गैर कानूनी तरीके से केंद्र की शक्तियों का दुरुपयोग करके दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली बुलाने की कोशिश की जा रही है जो की पूरी तरह से गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक कदम है।
खाचरियावास ने कहा कि यह पहला मौका है जब केंद्र सरकार अपनी संवैधानिक ताकतों का दुरुपयोग करके केंद्र और राज्य में टकराव की स्थिति पैदा कर रही है। भारत में संवैधानिक ढांचा केंद्र सरकारों को बड़ी पावर देता है लेकिन केंद्र सरकार को यह ताकत देश की जनता की भलाई में लगानी चाहिए, इस समय कोरोना संकट के समय में लोग मौत की जंग के बाद जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेता आपस में सियासी बयानबाजी एवं आपसी टकराव को छोड़कर यदि जनता की मदद में, अनाथ बच्चों की मदद में खड़े होकर सेवा के धर्म को निभाएंगे तो निश्चित रूप से राजनीतिज्ञों के प्रति जनता का सम्मान बढ़ेगा। हालात इतने खराब है की लाखों लोगों की मौत के बाद भी हम कांग्रेस और बीजेपी के नेता जिस तरह के टकराव की राजनीति कर रहे हैं और जिस तरह की बयानबाजी कर रहे है यह इस समय उचित नहीं है। हमारा यह मानना है कि केंद्र सरकार को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर केंद्र और राज्य में टकराव की स्थिति को टालना चाहिए।
इस वक्त केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन, रोजगार और पेट्रोल-डीजल की महंगाई कम करने के लिए देश हित में फैसला लेना चाहिए।