Khachariyawas’s demand from Gehlot, give ministers the right to ACR | खाचरियावास की गहलोत से मांग, मंत्रियों को दें अफसरों की ACR भरने का अधिकार
जयपुरPublished: Nov 02, 2022 03:38:00 pm
राज्य में ब्यूरोक्रेसी को लेकर गहलोत सरकार के मंत्री एक के बाद एक निशाने साध रहे है।

खाचरियावास की गहलोत से मांग, मंत्रियों को दें अफसरों की ACR भरने का अधिकार
जयपुर। राज्य में ब्यूरोक्रेसी को लेकर गहलोत सरकार के मंत्री एक के बाद एक निशाने साध रहे है। बुधवार को खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है। पत्र में विभाग के अफसरों की एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियोें को देने की मांग की गई है। खाचरियावास ने कहा कि जब तक ये अधिकार मंत्रियों को नहीं मिलेंगे तब तक अफसर मन से काम नहीं करेंगे। खाचरियावास ने राज्य में 46 हजार मीट्रिक टन गेहूं लैप्स होने के मामले में कहा कि इसके लिए दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राज्य के कोटे का ये गेहूं कैसे लैप्स हो गया। उन्होंने कहा कि मैने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से भी बात की है। साथ ही मुख्य सचिव उषा शर्मा से भी इस बारे में बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि और कोई मंत्री होता तो ये बात बाहर ही नहीं आती है। जो अफसर गलत करें उस पर कड़ी कार्रवाई हो। सरकार की सोच अच्छी है। योजनाएं अच्छी है। जिन अफसरों ने गलत किया हैं उनकी जांच होगी और उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
सम्बधित खबरे