khadi mela news, khadi product news
करौली. खादी के कपड़े पहनने का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. खादी के सभी उत्पादों पर इन दिनों राजस्थान में 50% छूट चल रही है. यह छूट साल में एक बार ग्राम उद्योग मंडल की ओर खादी को बढ़ावा देने के लिए दी जाती है. खादी के सभी उत्पादों पर यह बंपर छूट इस साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरू हुई है. जों 30 जनवरी 2025 तक रहने वाली है.
50% छूट के कारण जमकर हो रही बिक्री इन दिनों ग्राम उद्योग मंडल की सभी दुकानों पर खादी के गर्म वस्त्र खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ सामान्य दिनों की बजाय अब थोड़ी ज्यादा नजर आ रही है. ठंड की आहट के कारण इन दिनों लोग खासतौर से, खादी के गर्म वस्त्र खरीदने के लिए ग्राम उद्योग मंडल की दुकानों पर सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार ग्राम उद्योग मंडल की दुकानों पर खादी के दर्जनों नए-नए डिजाइदार उत्पाद भी मौजूद हैं. इन सभी उत्पादों पर 50% छूट के चलते आम लोग भी इन्हें जमकर खरीद रहे हैं.
खादी के उत्पादों पर 4 साल से शुरू हुई है यह छूटकरौली के ग्राम सेवा मंडल के मंत्री सौरभ शर्मा का कहना है कि खादी के सभी उत्पादों पर यह छूट 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरू हुई है जो 30 जनवरी तक चलने वाली है. यह छूट पिछले तीन-चार सालों से खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्षभर में 4 महीनों के लिए दी जाती है. उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार भी खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए और आम आदमी तक खादी की पहुंच बनाने के लिए 50% की इस छूट को इस साल भी जारी रखा है.
खादी का पुराना केंद्र है करौली खादी के सभी उत्पादों पर 50% तक की छूट मिलने के कारण ग्राम उद्योग मंडल करौली की शाखाओं पर भी खरीदारों की इन दिनों भारी भीड़ लगी हुई है. करौली के ग्राम सेवा मंडल के मंत्री सौरभ शर्मा का कहना है कि करौली खादी का पुराना सेंटर रहा है. जहां पर आजादी से पहले ही खादी का काम चलता आ रहा है. उनका कहना है कि करौली की संस्था ग्राम सेवा मंडल सन 1946 यानि आजादी के पूर्व से ही कार्यरत है.ऊनी मॉल में कश्मीर और पंजाब के खास शॉल :इस बार ग्राम सेवा मंडल करौली की दोनों दुकानों पर ऊनी मॉल के अंदर कई नई-नई वैरायटी उपलब्ध हैं. इसमें महिलाओं के लिए खासतौर से इस बार कश्मीर और पंजाब के कसीदाकारी वाले खादी के खास शॉल, मेल-फीमेल दोनों के लिए कुर्ते, खादी के होजरी जैकेट, पॉलीवूलेन जैकेट, मोदी-नेहरू जैकेट, वूलेन जैकेट सहित खादी के रेडीमेड कुर्ता-पजामा, पैंट-शर्ट, शॉल, बेडशीट, रजाई और कंबल सभी आइटमों की दर्जनों वैरायटी मौजूद है.राजस्थानी उत्पाद पर 50% छूटग्राम सेवा मंडल करौली के मंत्री सौरभ शर्मा के अनुसार सिर्फ राजस्थान के खादी उत्पादों पर यह 50% की छूट है. अन्य राज्यों के उत्पादन पर ये छूट सिर्फ 25% है.
Tags: Designer clothes, Karauli news, Local18, rajasthan
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 14:36 IST