शिल्पा शेट्टी की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब बेंगलुरु वाले रेस्टोरेंट को लेकर खड़ा हुआ विवाद, मैनेजर पर केस दर्ज

Last Updated:December 16, 2025, 13:53 IST
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. 60 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस के बीच अब शिल्पा और राज के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. खबर है कि बेंगलुरु पुलिस ने उनके रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ कार्रवाई की है और रेस्टोरेंट मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है. तो आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है?
ख़बरें फटाफट
पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के सामने एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है. बेंगलुरु पुलिस ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ कथित तौर पर तय समय से ज्यादा देर तक खुले रहने और नियमों का उल्लंघन करके देर रात पार्टियों की इजाजत देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
यह मामला कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत खुद से शिकायत के बाद दर्ज किया गया है. एफआईआर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है क्योंकि बैस्टियन शहर में सेंट मार्क रोड पर स्थित है. हमारी अग्रेंजी वेबसाइट में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, बैस्टियन 11 दिसंबर को सुबह 1.30 बजे तक खुला रहा, जो तय बंद होने के समय से ज्यादा था.
मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ केस दर्जखबरों के अनुसार, पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है. बैस्टियन के अलावा, रेजिडेंसी रोड पर स्थित सॉर बेरी पब के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. जांच के तहत आठ लोगों और पब स्टाफ के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं. बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि
60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बढ़ सकती हैं मुश्किलेंवहीं, दूसरी ओर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. बेस्ट डील कंपनी के माध्यम से निवेशकों के साथ की गई कथित करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में नया और बड़ा खुलासा सामने आया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच से पता चला है कि यह धोखाधड़ी केवल 60 करोड़ रुपये तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक है.
कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों के बयान दर्जइस मामले में ईओडब्ल्यू ने कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ), पूर्व अकाउंटेंट और दो पूर्व निदेशक शामिल हैं. जांच एजेंसी अब पूरे वित्तीय लेन-देन और निवेश प्रक्रिया की गहराई से पड़ताल कर रही है. जांच को आगे बढ़ाने के लिए शाखा जल्द ही फोरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करेगी, जिससे कंपनी के बैंक खातों की जांच कराई जा सके. मामले में राज कुंद्रा के अलावा कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जिन्होंने धोखाधड़ी में पूरी मदद की है.
हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.About the AuthorPratik Shekhar
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 11:20 IST
homeentertainment
शिल्पा शेट्टी की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब बेंगलुरु वाले रेस्टोरेंट को लेकर विवाद



