अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी दिलजीत दोसांझ को धमकी, कॉन्सर्ट बंद कराने का किया ऐलान

Last Updated:October 29, 2025, 11:46 IST
दिलजीत दोसांझ को ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर धमकी दी है और 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट के बायकॉट का ऐलान किया है. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
ख़बरें फटाफट

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को बुधवार को धमकी मिली है. खालिस्तानी आतंकवादी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने ये धमकी दी है. हाल में ही सिंगर अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए. जहां उन्होंने बिग बी के पैर छूए. इसी पर खालिस्तानी संगठन बौखला गया और 1 नवंबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के कॉन्सर्ट को बंद कराने की धमकी दे डाली. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह ने ये धमकी दी है. अमिताभ बच्चन के पैर छूने के विरोध में 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद कराने का ऐलान दिया है. समूह का आरोप है कि ये हरकत 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे की स्मृतियों का अनादर करता है.
दिलजीत दोसांझ को मिली धमकीगुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बयान में कहा कि ‘अमिताभ बच्चन वो हैं जिनकी बातों ने साल 1984 में नरसंहार को हवा दी गई थी. अब दिलीजत दोसांझ ने सिख नरसंहार के हर पीड़ित, अनाथ और विधवा का ऐसा करके अपमान किया है. ये नादानी नहीं बल्कि धोखेबाजी है.’
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी धमकीइस बयान में उन्होंने आगे कहा कि आज भी सिख महिलाओं के साथ जो हुआ, बच्चों का बेरहमी से कत्ल हुआ और सिख भाईयों को जिस तरह जलाया गया..उनकी राख अभी तक ठंडी भी नहीं हुई है. हर साल 1 नवंबर को उनकी याद में स्मृति दिवस होता है. कोई उस दिन प्रदर्शन या जश्न नहीं मना सकता है. इसी के साथ संगठन ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बायकॉट करने की मांग भी की है. संगठन का कहना है कि सिंगर ने स्मृति दिवस का मजाक बनाया है. इसलिए दुनियाभर के आर्टिस्ट, फैंस और ग्रुप इस कॉन्सर्ट का हिस्सा न बने. साथ ही समूह ने रैली निकालने की बात भी कही है.
कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे दिलजीत दोसांझकौन बनेगा करोड़पति 17 को हर बार की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. हालिया एपिसोड में दिलजीत दोसांझ इस शो में पहुंचे. आते ही उन्होंने महानायक के पैर छुए और बिग बी ने कहा कि पंजाब दे पुत्तर. इसी के साथ खूब तालियां बजने लगी. दिलजीत दोसांझ ने जिस तरह बिग बी का सम्मान किया उसे देख सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ हो रही थी.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 11:41 IST
homeentertainment
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी दिलजीत दोसांझ को धमकी



