new laws in Rajasthan | राजस्थान में 26 IPS की टीम नए कानूनों को लागू करने का रोड मैप करेगी तैयार

15 फरवरी तक देंगे अंतिम रूप, सम्भावित चुनौतियों को करेंगे चिह्नित
जयपुर. कानून में आमूल-चूल परिवर्तन के बाद राजस्थान पुलिस इसे लागू करने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए 26 आईपीएस अधिकारियों की सात टीमें बनाई है, जो तीन नए कानून का अध्ययन करने के साथ उसके लागू करने में आने वाली सम्भावित चुनौतियों को चिह्नित करेंगी। इसके बाद ये टीमें तीनों कानून को लागू करवाने का रोडमैप भी तैयार करेंगी। इसको अंतिम रूप देने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है।
समिति में ये अधिकारी शामिल..
1. विधिक: एडीजी एस सेंगाथिर, आईजी विकास कुमार, डीआईजी राजेश सिंह, डीसीपी संजीव नैन
2. टेक्नीकल इन्टीग्रेशन: एडीजी सुनील दत्त, आईजी शरत कविराज, डीआईजी विकास पाठक, एसपी सुधीर चौधरी
3. फॉरेंसिक क्षमता वृद्धि एवं अपग्रेडेशन: एडीजी प्रशाखा माथुर, आईजी राजेश मीणा, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, डीआईजी योगेश यादव
4. सभी हितधारकों के प्रशिक्षण: एडीजी मालिनी अग्रवाल, आईजी उमेश चन्द दत्ता, डीआईजी दीपक भार्गव, एसपी शान्तनु कुमार सिंह
5. वित्तीय संसाधन निर्धारण: एडीजी गोविन्द गुप्ता, आईजी अशोक कुमार गुप्ता, एफए राजेश गुप्ता, डिप्टी एफए ओमप्रकाश
6. अभियोजन शाखा में आवश्यक परिवर्तन: एडीजी विजय कुमार सिंह, आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी विकास शर्मा, एसपी करन शर्मा
7. डिजीटल/साइबर अनुसंधान: एडीजी विशाल बंसल, आईजी गौरव श्रीवास्तव, एसपी देशमुख, एसपी राजेश मीणा