Khama-Ghani Jaipur Film Festival special for children start from November 20 acting and film making

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में बॉलीवुड और रिजनल फिल्मों का क्रेज खूब बढ़ रहा है. हाल ही में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) की घोषणा के बाद जयपुर में फिल्मों को लेकर दशकों और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में उत्साह बढ़ गया है, जिसमें राजस्थानी फिल्मों से लेकर स्थानीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व हुए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के बाद अब 20 नवंबर को खमा-घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है.
इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटरटेनमेंट की ओर से किया जाएगा, जिसमें स्कूल के बच्चों को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी. साथ ही बच्चों के लिए फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन भी होगा. यह खमा-घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल का दूसरा एडिशन होगा, जो जयपुर के विद्याश्रम स्कूल भवन सुरुचि में 20 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजित होगा.
खमा-घनी फिल्म फेस्टिवल में ये रहेगा खास
आपको बता दें 3 दिवसीय खमा-घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल में पूरे जयपुर के 15-20 स्कूल और कॉलेज बच्चे हिस्सा लेंगे. जिसमें खासतौर वो स्टूडेंट्स जो 10 दिवसीय कार्यशाला के अनुरूप ‘एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग’ के साथ फिल्म मेकिंग और कैमरा एक्टिंग की बेसिक ट्रेनिंग ले रहे स्टूडेंट्स को शार्ट फिल्म बनाने के लिए विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें बेस्ट फिल्में दिखाई जाएगी. विशेष रूप से इस फिल्म फेस्टिवल में बच्चों के द्वारा मोबाइल फोन से तैयार की गई शार्ट फिल्म को दिखाया जाएगा.
बच्चों के लिए होगा अवार्ड सेरेमनी
आपको बता दें खमा-घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग और ट्रेनिंग के अलावा फिल्म फेस्टिवल एक कॉम्पीटीशन का भी आयोजन किया जाएगा. इसके बाद बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर वाले स्टूडेंट्स को अवॉर्ड दिया जाएगा. साथ ही फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से देश और विदेश से आई प्रोफेशनल सलेक्टड फिल्म्स खास तौर पर दिखाई जाएगी. यह बच्चों के लिए एक शानदार अनुभव होगा. 3 दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग, वर्कशॉप, टॉक सेशन और अन्य फिल्मों से जुड़ी गतिविधियां का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों का मानना है कि इस छोटे से फिल्म फेस्टिवल से बच्चों में फिल्मों की समझ बढ़ेंगे और वह अपने करियर के रूप में सिनेमा की तरह अपनी पहचान बना सकेंगे.
Tags: Film Festival, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 15:22 IST