कोटा के आर्यन सिंह 26 जनवरी की परेड में लेंगे हिस्सा, राष्ट्रपति से मिल चुका है ये बड़ा अवार्ड

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा के छात्र आर्यन सिंह को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया था. बता दें कि आर्यन यह पुरस्कार उनके नायाब इन्वेंशन के लिए दिया गया था. उन्होंने किसानों की मदद के लिए एआई बेस्ड एग्रोबोट बनाया है. आर्यन ने 23 जनवरी को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी.
वहीं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आर्यन को अपने घर पे डिनर पर इनवाइट किया था. जहां उन्होंने इस टेक्नोलॉजी के बारे में आर्यन ने चर्चा की की. बता दें कि आर्यन अब 26 जनवरी को होने वाली परेड में भी हिस्सा लेंगे. आर्यन ने बताया कि उन्होंने जो रोबोट का इनोवेशन किया है. वह किसानों के लिए मददगार साबित होगा. नीति आयोग ने भी उनके इस इनोवेशन को सराहा है. साथ ही कोटा में आयोजित हुए कृषि मेले में रोबोट के प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इसकी सराहना की है.
आर्यन के परिवार में है खुशी का माहौल
युवाओं के लिए एक ऐप बनाया, जिसमें बाहर पढ़ाई करने वाले या टूर पर जाने वाले युवा अपने घर बैठे ऑनलाइन ही किसी भी राज्य के बारे में सारी जानकारी पता कर सकते हैं. जैसे वहां का रहना, खाना, घूमना, पढ़ाई, जॉब. आर्यन के पिता जितेंद्र सिंह, कोटा के डीसीएम इलाके के इंदिरा गांधी नगर में ईमित्र का संचालन करते हैं. आर्यन सिंह का नाम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने के बाद परिवार में उत्साह का माहौल है.
.
Tags: Kota news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 15:49 IST