खरीफ की फसल पककर तैयार, किसान अभी से शुरू कर दें यह काम नहीं तो काले पड़ जाएंगे दाने-Kharif crop is ready, farmers should start this work from now otherwise the grains will turn black

सीकर. मानसून की लगातार सक्रियता से खरीफ की अगेती फसलें अब पकने के करीब पहुंच गई हैं. ऐसे में अब किसान इनकी समय पर कटाई करेंगे ताकि लगातार हो रही बारिश से मिल रही नमी से पके हुए दानों को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे.
सहकारिता विभाग अधिकारी बजरंगबली मनोहर ने बताया कि अगेती फसल की बुआई जून के पहले पखवाड़े में होने के कारण अधिकांश स्थानों पर मूंग, मोठ, चवला व बाजरा अब पकाव पर हैं. ऐसे में बाजरे के सिट्टों में दाने पकने के साथ ही किसान इसकी कटाई कर लें. मोठ की कटाई भी फलियां पकने के साथ उन्हें तोड़ लें और मूंग की भी पकी हुई फलियों की तुड़ाई कर सकते हैं, ताकि इससे पौधे में नया फुटाव आने की संभावना बढ़ जाएगी.
नई फलियां बनने से उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. अगर बाजरा, मूंग, मोठ व चंवला के पके हुए दानों की समय पर कटाई-तुड़ाई नहीं करते हैं, तो बारिश के कारण दानों को नमी मिलने से उनका फलियों व सिट्टों में ही फूटान हो जाएगा. दानों के काले पड़ने की आशंका भी बढ़ जाएगी.
धूप निकलने पर कटी हुई फसल को सुखाएंसहकारिता विभाग के अधिकारी बजरंगबली मनोहर ने बताया कि अगर किसान फसलों की कटाई-तुड़ाई कर रहे हैं, तो काटी गई फसल को सुखाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं करें. अभी लगातार बारिश हो रही है और हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक है. ऐसे में काटी हुई फसल को खराब होने से बचाने के लिए नमी से बचाना आवश्यक है. किसान काटी हुई फसल को सूखी जगह एकत्रित करें और धूप निकलने पर कटी हुई फसल को खोलें, ताकि दानों की नमी कम हो सके तथा फसल सूख सके.
Tags: Agriculture, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 18:41 IST