Will Be Able To Apply For Exam Results Till 30 September – परीक्षा परिणाम के लिए 30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर जारी होगा परीक्षा परिणाम

जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा 2021 के सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा। स्नातक प्रथम वर्ष से जुड़े छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट
पर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद यह आवेदन कर सकेंगे। नियमित परीक्षार्थी अपने संबंधित महाविद्यालय और प्राइवेट परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट www.univraj.orgपर दिए गए निर्देशों के मुताबिक इस संबंध में अपने आवेदन 30 सितंबर तक कर सकेंगे। विवि की वेबसाइट www.univraj.ac.in पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक यह कर सकेंगे।
प्रथम वर्ष विधि के लिए एंट्रेस टेस्ट 24 अक्टूबर को
राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेजों में तीन वर्षीय लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम 24 अक्टूबर को होगा। परीक्षा के संयोजक डॉ. जीएस राजपुरोहित ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित लॉ कॉलेजों की 60 सीटों के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के आवेदन 23 सितंबर से 9 अक्टूबर के मध्यम प्रस्तुत किए जा सकेंगे।