Khatron Ke Khiladi 14: कृष्णा श्रॉफ को पिता जैकी और भाई टागर ने दी जरूरी सलाह, ‘मजाक’ में ले गई हसीना
नई दिल्ली. ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के मेकर्स जल्द ही दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने के लिए तैयार हैं क्योंकि शो अपने 14वें सीजन के साथ लौट रहा है. इस बार इस इस शो में जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी दिखने वाली हैं. शो के ऑनएयर होने से पहले कृष्णा श्रॉफ ने खुलासा किया है कि उन्हें उनके परिवार की तरह से क्या सलाह मिली है.
पिंकविला से बात करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने बताया है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ ज्वाइंन करने से पहले उन्हें अपने पिता जैकी श्रॉफ और भाई टाइगर श्रॉफ से क्या सलाह मिली है.
रिपोर्ट के अनुसार, जब कृष्णा श्रॉफ से सवाल किया गया है कि उन्हें अपने भाई और पिता से क्या खास सलाह मिली है? तो उन्होंने खुलासा करते हुए कहा -मैं बस पहले किसी को बता रही थी जब मैं उनके ( टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ) के साथ कुछ एपिसोड देख रहा थी. हम ऊंचाई वाले एक स्टंट को देख रहे थे. जिसमें कुछ प्रतियोगी एक स्टेज पर चल रहे थे और मेरे भाई ने कहा, ‘तुम्हारे पास हार्नेस है, बस दौड़ना. और मैंने सुना, हर कोई सुपर ह्यूमन है लेकिन मैं खुद को एक एवरेज ह्यूमन मानती हूं, इसलिए उनकी सलाह है कि मैं इसे बस एक मजाक के रूप में लूंगीं. मुझे लगता है कि उनकी सलाह से अधिक है.
कृष्णा श्रॉफ का कहना है कि उनकी फैमिली सपोर्ट ही उनके लिए एक मोटिवेशन है. जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है और उन्हें इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करती है. आगे कृष्णा श्रॉफ ने ये भी कहा कि इस इस खेल में आपकी अपने शरीर से कितने स्ट्रॉंग है ये उनता अहम नहीं है. इस खेल को जीतने के लिए आपको माइंड से तैयार होना पड़ेगा. अगर आप जीतने चाहते हैं तो अपको शरीर के साथ दिमाग को भी मजबुत रखना पड़ेगा.
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 को हमेशा की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं. शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के रुप में अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया, गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ , सुमोना चक्रवर्ती, करणवीर मेहरा, शालीन भनोट, नियति फतनानी, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, असीम रियाज और अदिति शर्मा शामिल हो चुके हैं.
Tags: Jackie Shroff, Khatron Ke Khiladi 11, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 15:29 IST