राजस्थान का खाटू बना आस्था का केंद्र! बाबा श्याम के दरबार में टूटा रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास – हिंदी

राजस्थान का खाटू बना आस्था का केंद्र! बाबा श्याम के दरबार में टूटा रिकॉर्ड
Khatu Shyam Ke Darshan. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. पिछले तीन दिन से लगातार खाटूश्याम जी मंदिर के कपाट खुले हुए हैं. आमतौर पर दोपहर और रात को खाटूश्याम जी मंदिर भक्तों के लिए बंद रहता है. बाबा श्याम के जन्मोत्सव मेले के चलते ऐसा हुआ है. तीन दिनों तक चले इस पावन आयोजन में करीब 5.11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए. दूर-दूर से आए भक्तों ने जयकारों और भक्ति गीतों से पूरे खाटू कस्बे को श्याममय बना दिया. शुक्रवार से शुरू हुआ भक्तों के आने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. कई श्रद्धालु बाबा को केक अर्पित करने पहुंचे, हालांकि आज भीड़ में कुछ कमी जरूर रही, लेकिन दर्शनों की सभी लाइनें श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरी रहीं.
homevideos
राजस्थान का खाटू बना आस्था का केंद्र! बाबा श्याम के दरबार में टूटा रिकॉर्ड




