Khatu Shyam: बाबा श्याम के शरण में पहुंची दुनिया की सबसे छोटी महिला, मात्र 2 फीट 0.6 इंच है हाइट

Last Updated:April 24, 2025, 21:30 IST
Khatu Shyan Mandir: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने खाटूश्याम जी में बाबा श्याम के दर्शन किए और मन्नत मांगी. ज्योति की हाइट 2 फीट 0.6 इंच है और उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है.
ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला है.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महता देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है. श्याम के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. अभी हाल ही में दो दिन पहले इंडिया टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हारे के सहारे के दर्शन करने के लिए आए थे. इसी कड़ी में आज दुनिया के सबसे छोटे कद की लड़की ज्योति आमगे भी आज श्याम की शरण में पहुंची है. ज्योति ने यहां पर बाबा श्याम के दर्शन कर मन्नत मांगी है.
इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों ने दुनिया के सबसे छोटी लड़की ज्योति की विधि विधान की पूजा अर्चना करवाई है. मंदिर कमेटी की सदस्यों ने बताया कि ज्योति को छोटे बच्चे की तरह गोद में उठाकर बाबा श्याम के दर्शन के लिए लाया गया था. मात्र 2 फीट 0.6 इंच हाइट की ज्योति ने बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद बाबा के साथ फोटो भी खिंचवाई. इसके अलावा श्याम श्रद्धालु ज्योति को देखकर हैरान हुए और उससे कुछ देर तक बातचीत की.
योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्ताव पर लगी मुहर, 1100 से अधिक मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी
श्याम को लेकर ज्योति ने कहीं यह बातदुनिया की सबसे छोटी लड़की ने बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद लोकल 18 को बताया कि बाबा श्याम हारे के सहारे हैं. वे सभी के दुख हर लेते हैं, यही सुनकर मैं लखदातार के दर्शन करने के लिए आई हूं. बाबा से मैंने मन्नत मांगी है अगर श्याम मेरी मन्नत पूरी करेंगे तो मैं फिर से खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए उनके दर पर पहुंचूंगी. ज्योति ने बताया कि वह बाबा श्याम के आरोपी के दर्शन करके बहुत खुश हैं और अपने आप में एक सकारात्मक बदलाव महसूस कर रही हैं.
कौन है ज्योति आमगेज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला है. इनका जन्म 16 दिसम्बर 1993 को हुआ था. इनकी कुल हाइट मात्र 2 फीट 0.6 इंच है. इनका नाम लिम्का बुक आफ रिकार्डस और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है. दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे जो की नागपुर की रहने वाली हैं. नागपुर से ही वे बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए खाटूश्याम जी आई थी.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 21:30 IST
homerajasthan
Khatu Shyam: बाबा श्याम के शरण में पहुंची दुनिया की सबसे छोटी महिला