खाटू श्याम पहुंचकर चढ़ाना है निशान? तो ध्यान रखे कहां से शुरू करनी है पदयात्रा, नहीं तो अधूरी रहेगी मन्नत

Last Updated:April 19, 2025, 18:34 IST
Khatu Shyam Mandir: दूर-दूर से लोग मन्नत पूरी हो जाने पर खाटू श्याम मंदिर में निशान चढ़ाने जाते हैं. अगर आप भी निशान लेकर जा रहे हैं तो आइए बताते हैं कहां से शुरू करनी है पदयात्रा.
खाटू श्याम मंदिर.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर को कौन नहीं जानता. हारे के सहारे बाबा श्याम की महिमा की ख्याति देश ही नहीं विदेशों में भी है. इसलिए ही खाटूश्याम मंदिर में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. लेकिन, बाबा श्याम के पदयात्रा के लिए खाटूश्याम जी मंदिर के अलावा एक और मंदिर बहुत विशेष है, वह रींगस में स्थित श्याम मंदिर है. मान्यताओं के अनुसार इसी मंदिर से बाबा श्याम का निशान उठाकर खाटू श्याम जी मंदिर तक पदयात्रा करने से बाबा श्याम की पदयात्रा पूरी मानी जाती है.
रींगस के श्याम मंदिर से शुरू होती है बाबा श्याम की यात्रा जानकारी के अनुसार, खाटूश्याम से 17 किलोमीटर पहले रींगस में स्थित बाबा श्याम मंदिर का इतिहास 400 साल पुराना है. यह प्राचीन मंदिर अपने आप में इतिहास समाए हुए हैं. प्राचीन श्री श्याम मंदिर के निर्माण में विशेष तरह की मार्बल्स और धातु का प्रयोग किया गया है. मंदिर के अंदर की अद्भुत कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रहती है. मान्यता के अनुसार खाटूश्याम दर्शन को आने वाले भक्त रींगस में स्थित श्याम मंदिर के दर्शन करने के पश्चात ही खाटू जाते हैं. यहां निशान की पूजा अर्चना करने के पश्चात ही खाटूश्याम में निशान अर्पित किया जाता है. बाबा श्याम के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की पदयात्रा भी रींगस से ही शुरू होती है.
खुशी-खुशी बस स्टैंड पर टॉयलेट गई युवती, आराम से निकली बाहर, नजारा देख जोर से लगी चीखने
रोजाना होता है बाबा का श्रृंगार प्राचीन रींगस श्याम मंदिर का श्रृंगार विशेष अवसर पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए फूलों से ही किया जाता है. विशेष श्रृंगार बसंत पंचमी, एकादशी, जन्माष्टमी सहित अन्य विशेष दिनों पर किया जाता है. इसके अलावा प्रतिदिन जयपुर जिले के चौमू से आए हुए विशेष फूलों से प्राचीन श्री श्याम मंदिर का श्रृंगार किया जाता है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक श्याम भक्त ने प्राचीन रींगस श्याम मंदिर की महिमा के चलते 1.90 करोड़ का मुकुट भेंट किया था. इसको लेकर यह मंदिर पूरे देश में सुर्खियों का कारण बना था.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 18:34 IST
homerajasthan
खाटू श्याम पहुंचकर चढ़ाना है निशान? तो ध्यान रखे कहां से शुरू करनी है पदयात्रा