Khatu Shyam Ji: दीपावली से पहले खाटूश्यामजी में बदले आरती के समय, भक्त अब नए मुहूर्त पर करेंगे दर्शन

Last Updated:October 12, 2025, 00:17 IST
Khatu Shyam Ji : दीपावली से पहले खाटूश्यामजी मंदिर प्रशासन ने बाबा श्याम की दो प्रमुख आरतियों – श्रृंगार और संध्या आरती – के समय में बदलाव किया है. सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अब सुबह की श्रृंगार आरती 7:45 बजे और शाम की संध्या आरती 6:30 बजे होगी. भक्त घर बैठे भी आरती का लाइव दर्शन कर सकेंगे.
सीकर : हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व दीपावली से पहले विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की दो मुख्य आरती के समय में बदलाव किया गया है. खाटूश्यामजी मंदिर में आरती का महत्व बेहद खास माना जाता है. दिनभर बाबा श्याम केअंदर में कुल पांच बार आरती होती है, जिनमें से श्रृंगार आरती और संध्या आरती सबसे प्रमुख मानी जाती हैं. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु इन दोनों आरतियों के समय बाबा श्याम के दिव्य दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं.
ऐसे में आगमी सर्दी को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने बाबा श्याम की दोनों मुख्य आरतियों के समय में बदलाव किया है. ऐसे में अगर बाबा श्याम के भक्त उनकी आरती में शामिल होना चाहते हैं तो आरती के नए समय के बारे में जरूर जान ले. आपको बता दें कि मन्दिर परम्परा के अनुसार सर्दी और गर्मी के हिसाब से समय में बदलाव होता है.
दो आरती में मुख्य बदलाव : श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, आश्विन शुक्ल पक्ष से कार्तिक कृष्ण पक्ष लगने के फल स्वरुप बाबा श्याम की मुख्य आरतियो के समय में परिवर्तन किया गया है. नए बदलाव के अनुसार अब बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 7:45 बजे होगी, इससे पहले यह आरती सुबह 7.30 बजे होती थी. इस आरती के दौरान बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है, जिसमें वे हर दिन अलग और अलौकिक रूप में सजाए जाते हैं. इसी कारण यह आरती श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है.
इसी प्रकार संध्या आरती का समय भी बदला गया है. अब बाबा श्याम की संध्या आरती शाम 06:30 बजे होगी, इससे पहले यह आरती शाम 06:45 मिनट पर होती थी. इस आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भक्ति भाव से दर्शन और पूजा करते हैं. माना जाता है कि इस समय बाबा श्याम की आराधना करने से आत्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सभी आरती का समय ये : आगामी सर्दी के समय के कारण मंदिर की अन्य आरतियों का समय भी तय किया गया है. पहली मंगला आरती सुबह 4:30 बजे होगी, उसके बाद दूसरी श्रृंगार आरती 7:45 बजे, तीसरी भोग आरती दोपहर 12:30 बजे, चौथी संध्या आरती शाम 06:30 बजे और पांचवीं तथा अंतिम शयन आरती रात 10:00 बजे होगी. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन करना शुभ माना जाता है. मंदिर कमेटी का कहना है कि यह परिवर्तन भक्तों की सुविधा और धार्मिक परंपरा को ध्यान में रखकर किया गया है.
घर बैठे भी कर सकते हैं लाइव दर्शन: भक्त घर बैठे भी बाबा श्याम की आरती के दर्शन कर सकते हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भक्तों को यह सुविधाएं दी गई है. भक्त श्री श्याम मंदिर कमेटी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल ,फेसबुक पेज पर बाबा श्याम की आरती में शामिल हो सकते हैं. कमेटी के अनुसार, बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या दिनों मुख्य आरतियो को लाइव भक्तों को दिखाया जाता है.
First Published :
October 12, 2025, 00:17 IST
homerajasthan
दीपावली से पहले खाटूश्यामजी मंदिर में आरती के समय में बदलाव