Khatu Shyam ji fair started today special decoration done

Last Updated:April 09, 2025, 15:58 IST
सीकर में मेले के पहले दिन बाबा श्याम को नील, गुलाबी, आसमानी, पीला और सफेद सहित अनेक रंगों के मनमोहक फूलों से सजाया गया. मेले में प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सुरक्षा व दर्शन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर …और पढ़ेंX
बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार
हाइलाइट्स
सीकर में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हुआ.मेले में लाखों श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचे हैं.सुरक्षा के लिए 125 पुलिसकर्मी और 105 होमगार्ड्स तैनात हैं.
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला आज से शुरू हो चुका है. प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को आयोजित होने वाले इस मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु खाटूधाम जाते हैं. आज मेले के पहले दिन बाबा श्याम को नील, गुलाबी, आसमानी, पीला और सफेद सहित अनेक रंगों के मनमोहक फूलों से सजाया गया. मेले में प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सुरक्षा व दर्शन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.
गर्मी के अंदर आसानी से भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर सके, इसके लिए मंदिर परिसर में पानी और गुलाब जल का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा भक्तों को लाइनों में ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 125 पुलिसकर्मी, आरएसी के जवान, 105 होमगार्ड्स व 300 निजी सुरक्षा गार्ड्स तैनात किए गए हैं.
दो दिन रहेगी भक्तों की भारी भीड़आज एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में विशेष श्रृंगार व महाआरती हुई है. मंगलवार रात से ही खाटूश्याम जी मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. ये सिलसिला अब अगले तीन दिन तक चलेगा. आज एकादशी के अवसर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित सहित अनेकों राज्यों से भक्त खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. आगामी 2 दिन तक खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों की भीड़ रहने वाली है. आपको बता दें कि कल द्वादशी पर बाबा श्याम की शयन आरती के बाद दो दिवसीय मेले का समापन होगा.
मंदिर बंद और खुलने का समयएकादशी, द्वादशी, शनिवार और रविवार के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ रहने पर ही खाटूश्याम जी का मंदिर 24 घंटे खुला रहता है. इसके अलावा आम दिनों में सोमवार से शुक्रवार तक बाबा श्याम का मंदिर दोपहर 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक बंद रहता है. इसके अलावा 10:00 सायं आरती के बाद खाटूश्याम जी मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, जो सुबह 4:30 बजे के आसपास मंगला आरती के समय खोले जाते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 15:58 IST
homerajasthan
सज गया खाटूश्याम का दरबार, आज से शुरू हुआ बाबा के धाम में भव्य मेला