Khatu Shyam Ji: खाटूश्याम जी मंदिर दो दिन रहेगा बंद, जानें विशेष पूजा का समय
सीकर. अगर आप इन दिनों विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए खाटूश्याम जी जाने की योजना बना रहे हैं, तो रुक जाइए. दरअसल, यह मंदिर आगामी दो दिन के लिए बंद रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर सूचना दी है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि 7 अक्टूबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक श्रृंगार का आयोजन किया जाएगा. इसी कारण, 6 अक्टूबर की रात 10 बजे से 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक आम दर्शनों के लिए बाबा श्याम का मंदिर बंद रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर खुलने के बाद आएं.
बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार काली अमावस्या के बाद उतार दिया जाता है, और इसके बाद बाबा श्याम लगभग 7 दिन तक मूल रूप से शालिग्राम में भक्तों को दर्शन देते हैं. इसके कुछ दिनों बाद बाबा का विशेष तिलक श्रृंगार किया जाता है, जिसमें 12 से 15 घंटे का समय लगता है. श्याम के विशेष श्रृंगार में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है. इसी कारण, बाबा श्याम के मंदिर के कपाट आम दर्शनों के लिए 19 घंटे बंद रहेंगे.
खाटूश्याम जी का महत्वखाटूश्याम, भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक के रूप में जाने जाते हैं. बर्बरीक में बचपन से ही वीरता और महान योद्धा के गुण थे. उन्होंने भगवान शिव को प्रसन्न कर तीन अभेद्य बाण प्राप्त किए थे, इसीलिए उन्हें तीन बाण धारी भी कहा जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण के रूप में आकर उनसे उनका शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने बिना संकोच भगवान कृष्ण को अपना शीश दान कर दिया. भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा, “बर्बरीक, तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे.”
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:59 IST