Khatu Shyam Ji: खाटूश्यामजी धाम बनेगा राजस्थान का अगला ‘पुष्कर मॉडल’! श्याम भक्तों को मिलेंगी शानदार सुविधाएं!

Last Updated:October 30, 2025, 16:16 IST
Khatu Shyam Ji : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी धाम में भक्तों की सुविधाओं में बड़ा बदलाव आने वाला है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि खाटू धाम को पुष्कर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. आने वाले समय में यहां यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी.
सीकर : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी में भक्तों की सुविधाओं में इजाफा होने वाला है. इसको लेकर राजस्थान सरकार द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खाटू धाम में होने वाले विकास कार्यों का दौरा करने के बाद प्रमुख शासन सचिव सहित सीकर जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी के साथ बैठक की. मुख्य रूप से इस मीटिंग में स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत श्री खाटूश्यामजी कॉरिडोर के चल रहे विकास कार्य प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई. यह बैठक जयपुर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित हुई.
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक में कहा कि धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी, राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटकों का आगमन होता है. यह हमारे लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी है. खाटू धाम कस्बे में पर्यटकों की आवाजाही सुगम्य, भव्य और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं यादगार अनुभव हो ऐसे कार्य होने चाहिए. इस दौरान बैठक में यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की समस्या, पार्किंग की समस्या के निराकरण और दर्शनार्थियों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
स्टेक होल्डर्स की कमेटी बनाई गई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय निवासियों की सुविधाओं और स्टेक होल्डर सहित जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर आगमी विकास कार्य किए जाएंगे. इसके चकते खाटूश्यामजी में दर्शनार्थियों के सुगम आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण, अन्य पर्यटक सुविधाओं का विकास करने सहित यातायात की समस्या, पार्किंग की समस्या, प्रवेश व निकास स्थल पर अतिक्रमण की समस्या सहित अन्य अतिक्रमण की समस्या का निराकरण करने के लिए, सुझाव देने के लिए, सभी स्टेक होल्डर्स के प्रतिनिधियों को शामिल कर एक कमेटी बनाई गई है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि कमेटी द्वारा दिए जाने वाले सुझावों, अभिशंषा के आधार पर दर्शनार्थियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखकर विकास कार्य किये जाएंगे. विकास कार्यों के लिए आवश्यकतानुरूप इस बार राजस्थान सरकार के आने वाले बजट में भी राशि का प्रावधान किया जा सकता है.
खाटू धाम के आंतरिक भाग का अधिक विकास होगा आपको बता दें कि बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खाटू धाम का दौरा भी किया है. इस दौरान उन्होंने खाटू धाम के बाहरी क्षेत्र में चल रहे विशाल कथा पांडाल के निर्माण पर रोक लगा दी. इसके अलावा 52 बीघा में चल रहे पार्किंग सहित अनेक विकास कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरे करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि खाटू धाम के बाहरी भाग से ज्यादा अंदर के भागों में विकास कार्य करना जरूरी है. तभी यहां आने वाले लाखों श्याम भक्तों को राहत मिलगी. उन्होंने धार्मिक नगरी पुष्कर के मॉडल के तर्ज पर खाटूश्याम जी को डेवलप करने को कहा है. ऐसे में अब जल्दी ही यहां आने श्याम भक्तों को कई सुविधाएं मिल सकती है.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 16:16 IST
homerajasthan
खाटूश्यामजी धाम बनेगा मिनी पुष्कर! भक्तों को मिलेंगी नई सुविधाएं!



