Rajasthan

Khatu Shyam Ji Mela 2025: This time the arrangements for Khatushyam Ji fair will be on the lines of Kumbh, know what will be special in the fair this time

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 06, 2025, 15:00 IST

KhatuShyam Ji Mela 2025: बाबा श्याम का लक्खी मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा.इस बार वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे. क्यूआर कोड से दर्शन होंगे. पार्किंग, ट्रैफिक और भंडारा व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं.X
28
28 फरवरी से शुरू होगा बाबा श्याम का मेला 

विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा. इस बार मेला 12 दिन का होगा जो11 मार्च तक चलेगा. वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा अनेकों व्यवस्थाएं की जा रही है. मेले में आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बास और बलियों से दर्शन लाइने बनाई जा रही है. इस बार मेले में पिछली बार से अलग कुछ व्यवस्थाएं होंगी.

मेले में इस बार दर्शन व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक रूट तक के कई बदलाव किए गए हैं. वहीं इस बार सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी लोगों को छोड़कर सभी के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूर्णयता बंद रहेगी. खाटू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कुम्भ की तर्ज पर सुगम दर्शन कराने के लिए इस बार क्यूआर कोड जारी किया जाएगा. श्रद्धालु यह क्यूआर कोड स्कैन कर मंदिर परिसर तक आसानी से पहुंच सकेंगे और दर्शन करेंगे.

ये व्यवस्था रहेगीसीकर-रींगस रोड पर मंडा मोड के आस-पास छोटे वाहनों के लिए बड़ी पार्किंग व्यवस्था डेवलप की जाएगी. यहां से श्रद्धालुओं को बसों द्वारा 52 बीघा पार्किंग तक ले जाया जाएगा. जहां से मंदिर में दर्शन करने के लिए सभी श्रद्धालु पैदल ही जाएंगे. इसके अलावा 52 बीघा पार्किंग का इस्तेमाल सिर्फ मिनी बसों की पार्किंग के लिए ही किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य वाहन यहां नहीं आएंगे. वहीं, इस बार मेले में भंडारा लगाने का समय भी तय किया जाएगा. ई-रिक्शा चालकों के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे और उनके पास बनाए जाएंगे. बिना पास वाले ई-रिक्शा को सीज किया जाएगा. मंडा मोड एवं रींगस के खाटू मोड़ से मंदिर तक छोटे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. भंडारा अनुमति के समय एक निर्धारित शुल्क लिया जाएगा. जिसका उपयोग मेला खत्म होने के बाद सफाई सहित अन्य कार्य करवाने के लिए किया जाएगा.

Location :

Sikar,Rajasthan

First Published :

February 06, 2025, 15:00 IST

homedharm

कुंभ की तर्ज पर होगी खाटूश्याम मेले की व्यवस्था, जानिए इस बार क्या होगा खास 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj