Khatu Shyam Ji Mela Special Train jaipur and sikar know details

Last Updated:March 05, 2025, 16:33 IST
अब रेलवे द्वारा जयपुर से आने वाले खाटूश्याम भक्तों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. रेलवे द्वारा बाबा श्याम के लक्खी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जयपुर से रींगस व रींगस से जयपुर के लिए 2 मेला स्प…और पढ़ें
जयपुर से रींगस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही
हाइलाइट्स
जयपुर से रींगस के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं.ट्रेनें 11 मार्च तक चलेंगी, भक्तों के लिए सुविधा.6 मार्च से 2 और स्पेशल ट्रेनें शुरू होंगी.
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने खाटूश्याम जी फाल्गुन लक्खी मेले में जाने वाले भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है. रेलवे द्वारा पहले से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा अब रेलवे द्वारा जयपुर से आने वाले भक्तों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. रेलवे द्वारा बाबा श्याम के लक्खी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जयपुर से रींगस व रींगस से जयपुर के लिए 2 मेला स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है और 2 शुरू होने वाली है.
ये ट्रेन चलाई जा रहीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने लोकल 18 को बताया कि जयपुर से रींगस व रींगस के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 09737 व 09738 का शुरू की है. श्याम भक्तों के लिए यह स्पेशल ट्रेन 11 मार्च तक लगातार चलेगी. इसमें गाड़ी संख्या 09737 जयपुर से दोपहर 3:45 पर रवाना होगी और श्याम भक्तों को लेकर शाम को 5:40 बजे रींगस पहुंचेगी.
इसके अलावा वापसी के लिए ट्रेन संख्या 09738 रींगस से शाम 6:10 पर रवाना होगी और रात 7:35 पर जयपुर पहुंचेगी. इन दोनों रेलगाड़ियों का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद व गोविंदगढ मलिकपुर रेलवे स्टेशनों पर रहेगा.
6 मार्च से शुरू होगी दो ट्रेनउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने Local 18 को बताया कि जयपुर श्याम भक्तों के लिए 6 मार्च से 2 और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके तहत गाड़ी संख्या 09739 जयपुर से सुबह 8:35 पर रवाना होगी और श्याम भक्तों को लेकर सुबह 10:25 पर रींगस पहुंचेगी.
इसके अलावा वापसी के लिए गाड़ी संख्या 09740 रींगस से 6 मार्च को सुबह 11:50 पर रवाना होकर दोपहर 1:55 पर जयपुर पहुंचेगी. इस दोनों मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड़, भट्टों की गली, चौमू सामोद, लोहरवाड़ा, गोविंदगढ मलिकपुर व छोटा गुढा रेलवे स्टेशनों पर रहेगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 16:33 IST
homerajasthan
जयपुर के श्याम भक्त कृपया ध्यान दें! खाटूश्याम जी जाने के लिए चली स्पेशल ट्रेन