Khatu Shyam Ji set out to tour city riding on silver chariot Falgun Lakkhi Fair

Last Updated:March 10, 2025, 14:41 IST
खाटूश्याम जी में भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि मंडा मोड़ से लेकर हनुमानपुरा तिराहे तक पार्किंग की तरफ जाने वाले रास्ते तक गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ है. आपको बता दें कि कल 11 मार्च को बाबा श्याम का फाल्गुन …और पढ़ेंX
बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकले
हाइलाइट्स
बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला सीकर में परवान पर है.चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा श्याम.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बाबा श्याम के दर्शन करेंगे.
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला परवान पर है. आज दसवें दिन लाखों को संख्या में भक्त खाटूश्याम जी मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. कल रात से ही भक्त बाबा के दरबार में 14 लाइनों में लगातार बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. अभी भी लगातार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से आने वाले भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. खाटूश्याम जी में भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि मंडा मोड़ से लेकर हनुमानपुरा तिराहे तक पार्किंग की तरफ जाने वाले रास्ते तक गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ है. आपको बता दें कि कल 11 मार्च को बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला समाप्त होगा.
चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले श्याम आज दसवें दिन बाबा श्याम ने चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया. श्याम की इस यात्रा में लाखों की संख्या में भक्त उनके साथ रहे. यह दिन श्याम भक्तों के लिए बहुत विशेष होता है. साल में केवल एक बार ही ऐसा होता है कि जब खाटूश्याम जी मंदिर से कस्बे के मुख्य जगहों पर रथ पर बैठकर बाबा श्याम को नगर भ्रमण कराया जाता है. भक्तों की मान्यता है कि नगर भ्रमण के समय बाबा श्याम के रथ को हाथ लगाने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाता है.
बाबा के दर्शन के लिए आज जायेंगे सीएमफाल्गुन लक्खी मेले के मुख्य दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बाबा श्याम के दर्शन करने खाटू श्याम जी जायेंगे. सीएम दोपहर 02.00 जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे. इसके बाद जालूण्ड हैलीपेड पर 02.20 बजे उतरेंगे. फिर दोपहर 02.25 हैलीपेड से कार से खाटूश्याम जी मंदिर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 02.40 बजे मन्दिर परिसर पहुंचेंगे. फिर 02.40 से 03.40 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाबा श्याम के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे 03.40 पर मंदिर से जयपुर के लिए रवाना होंगे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 14:41 IST
homerajasthan
चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले खाटूश्याम जी, आज सीएम करेंगे दर्शन