Khatu Shyam Ji Temple | New Khatu Shyam Mandir | Bhavya Shyam Mandir

Last Updated:October 17, 2025, 10:52 IST
Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर का नया स्वरूप बन रहा है और यह वृंदावन के मंदिरों से भी ज्यादा भव्य होगा. मंदिर निर्माण में दर्जनों कुशल शिल्पकार जुटे हुए हैं. पत्थरों की सुंदर नक्काशी और दिव्य आभा से यह धाम भक्तों के लिए अद्भुत अनुभव का केंद्र बनेगा.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर को भव्य और आलौकिक रूप देने की तैयारियां जोरों पर हैं. आने वाले वर्षों में मंदिर एक नए और अद्भुत रूप में नजर आएगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार मंदिर को भूकंपरोधी बनाने के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें कोटा स्टोन का उपयोग किया जा रहा है.
खाटूश्याम मंदिर से कुछ दूरी पर दर्जनों कारीगर पत्थरों पर सुंदर नक्काशी का काम कर रहे हैं. दर्जनों शिल्पकार दिन-रात मंदिर के नए रूप को आकार देने में जुटे हैं. कमेटी का कहना है कि नया मंदिर भक्तों को और भी अधिक भव्य व आकर्षक अनुभव देगा, जिससे श्याम नगरी की पहचान देशभर में और बढ़ेगी.
मंदिर के निर्माण में विशेष ध्यान मजबूती और सौंदर्य पर दिया जा रहा है. कोटा स्टोन और संगमरमर से मंदिर को पूरी तरह भूकंपरोधी बनाया जाएगा. विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में मंदिर की नींव और शिखर का डिजाइन तैयार किया गया है. इस काम में पारंपरिक भारतीय वास्तुकला और आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.
अशोक कुमार ने बताया कि यहां काम करने वाले सभी शिल्पकार सिरोही जिले के पिंडवाड़ा से हैं. उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर, वृंदावन के प्रेम मंदिर, एमपी सागर व यूपी ललितपुर के जैन मंदिरों में भी नक्काशी का काम किया है. अब वही कारीगर अपनी कला से खाटूश्याम मंदिर को दिव्य रूप देने में लगे हैं.
खाटूश्याम जी मंदिर की नई बनावट नागर शैली में की जा रही है. इस शैली में मंदिर का आकार तिकोना होता है और सबसे ऊपर सुंदर शिखर बनाया जाता है. यह डिज़ाइन उत्तर भारतीय मंदिर वास्तुकला का प्रतीक है, जिसमें आकर्षक झरोखे, गुंबद और कलात्मक नक्काशी मंदिर को विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं
मंदिर का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. आने वाले कुछ वर्षों में इसका नया स्वरूप पूरी तरह तैयार हो जाएगा. निर्माण कार्य के दौरान भक्तों के दर्शन की सुविधा बनी रहे, इसके लिए मंदिर कमेटी ने विशेष इंतजाम किए हैं. साथ ही सुरक्षा और भक्तों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
फिलहाल मंदिर में 14 लाइन में दर्शन की व्यवस्था है, जहां रोजाना लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं. नई व्यवस्था बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को अधिक सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन मिल सकेंगे. खाटूश्याम मंदिर का नया रूप भक्तों के आस्था केंद्र को और भी अधिक भव्य और दिव्य स्वरूप में बदल देगा.
First Published :
October 17, 2025, 10:52 IST
homerajasthan
बाबा श्याम का मंदिर छूटा पीछे…! राजस्थान की धरती पर उतरा स्वर्ग