Khatu Shyam Ji: सफेद रंग के विशेष फूलों से खाटूश्याम बाबा का श्रृंगार, पहना रत्न जड़ित श्वेत मुकुट
सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों की सहूलियत को लेकर काफी व्यवस्था भी कर रखी है. आपको बता दें कि आज बाबा श्याम का शरद पूर्णिमा के अवसर पर संध्या आरती के समय विशेष श्रृंगार किया गया है. इससे पहले श्रृंगार आरती के समय भी बाबा श्याम को विशेष रंग के फूलों से सजाया गया था. आज बाबा के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे.
सफेद फूलों और रत्न जड़ित श्वेत मुकुट से हुआ बाबा का श्रृंगार आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा श्याम को सफेद रंग के फूलों से सजाया गया है. इसके अलावा चांदी और रत्न जड़ित श्वेत मुकुट भी बाबा को पहनाया गया है. बाबा श्याम का श्वेत श्रृंगार महाराज जितेंद्र सिंह चौहान और श्याम सिंह चौहान द्वारा किया गया है. सफेद रंग के फूलों से सजे बाबा श्याम के दर्शन कर भक्ति मनोकामना ही मांग रहे हैं. बाबा श्याम के दर्शन भर से सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए भक्तों की थकान दूर हो रही है. आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर साल में एक ही बार बाबा का श्वेत श्रृंगार होता है. इस दिन बाबा श्याम का पूरा गर्भ गृह श्वेत हो जाता है.
खुला रहेगा मंदिर, खीर का लगेगा भोग जानकारी के अनुसार आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा श्याम को भोग आरती के समय खीर का भोग लगाया जाएगा. बाबा श्याम को खीर का भोग लगाने के बाद उसे प्रसाद के रूप में उसे भक्तों में वितरित की जाएगी. इस दौरान आज देर रात तक खाटूश्याम जी मंदिर भक्तों के लिए मंदिर खुला रहेगा. आमतौर पर मंदिर संध्या आरती के बाद बंद हो जाता है. लेकिन आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ है. बाबा की विशेष आरती में शामिल होने के लिए भक्त दूर-दूर से खाटूश्याम जी मंदिर पहुंचे हैं. इसलिए आज देर रात तक खाटू श्याम जी मंदिर खुला रहेगा.
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ‘बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे’.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 20:54 IST