Rajasthan

Government Engaged With Full Force To Break The Chain Of Transition – संक्रमण की चैन तोडऩे में सरकार पूरी ताकत से जुटी

खान व गोपालन मंत्री ( Mines Minister ) प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अधिकारी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर पूरा करें। कोरोना संक्रमण ( corona infection ) की चैन तोडऩे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार संक्रमण की रोकथाम ( prevent infection ) के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है और उपचार व्यवस्थाओं में धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

जयपुर। खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अधिकारी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर पूरा करें। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है और उपचार व्यवस्थाओं में धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
भाया ने सिरोही और जालौर जिले में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली और कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेसन प्रगति, चक्रवात से प्रभाव की जानकारी के साथ ही राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सामग्री का वितरण और कोविड प्रोटेक्शन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं से कोरोना केसों में हो रही रिकवरी तथा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े लॉकडाउन के प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड एवं वेन्टीलेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खान मंत्री भाया ने जिले में चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी लेने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी ली।
खान मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर परिषद सिरोही की ओर से सिरोही के राजीव नगर आयकर कार्यालय के पास जरूरत मंद लोगों को राशन किट वितरण किए। इसी प्रकार जिला सामान्य चिकित्सालय में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कोविड के मरीजों को कोविड प्रोटेक्शन सामग्री में सेनेटाइजर, थ्री-लीयर मास्क, ओ-2 मास्क, रिजर्व बेग के 90 व ओ-2 के मास्क का वितरण किया। शिवगंज विधायक संयम लोढा ने नगरपालिका जावाल में आक्सीजन प्लांट लगाने एवं एचजी इन्फ्रा इंजीनिरिंग जोधपुर द्वारा जिले में आक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। उन प्लांटों को कालन्द्री एवं सिलदर में लगाने का अनुरोध किया गया। ब्लैक फंगस बीमारी को चिरंजीवी योजना एवं भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सम्मलित किए जाने की मांग की।
बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए जिला मुख्यालय के अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाकर उपचार की व्यवस्था की गई है। केयर सेंटर में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन एवं दवाईयों की व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लॉकडाउन में किए गए जागरूकता अभियान के दौरान बनाए गए चालान की स्थिति, दर्ज की गई एफआईआर, जन जागरूकता के लिए निकाली गई रैलियों, आक्सीजन के टेंकरों को एस्कोर्ट करने, जिले की सीमा पर बनाए गए चैक पोस्टों पर आने वाले की जांच एवं सरकार द्वारा जारी कोविड गाईड लाइन की पालना की की जानकारी दी।



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj