Khatu shyam Mandir: बाबा खाटूश्याम के भक्त ने चढ़ाई ग्यारह किलो चांदी की चौकी, 11 लाख से अधिक है कीमत

Last Updated:April 03, 2025, 23:37 IST
Khatu Shyam Temple: बाबा श्याम के दरबार में बीकानेर के भक्त ने 11 किलो की चांदी की चौकी अर्पित की. बाबा श्याम को मन्नत पूरी होने पर भेंट की गई.
मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई चांदी की चौकी.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हारे के सहारे के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. बाबा श्याम को प्रश्न करने के लिए भक्त अनेकों तरीके भी अपने है, कुछ भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा करते है तो कुछ दंडवत यात्रा करते हैं. वहीं, कई भक्तों की सेवा और मंदिर में सुविधा के लिए लाखों रुपए भेट करते हैं. इसी कड़ी में बाबा श्याम के दरबार में आज बीकानेर के एक भक्त ने 11 किलो की चांदी की चौकी अर्पित की है.
मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई चांदी की चौकीजानकारी के अनुसार, बीकानेर के रहने वाले कमल दीप आज परिवार सहित खाटूश्याम जी मंदिर में पहुंचे. इन्होंने बाबा शाम की विद्वत पूजा अर्चना की और 11 किलोग्राम की चौकी अर्पित की. इस चांदी की चौकी की कीमत करीब 11 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है. बाबा श्याम के भक्त कमल दीप ने बताया कि उन्होंने बाबा से मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो है. इसलिए आज पूरे परिवार के साथ मिलकर बाबा श्याम को चांदी की चौकी भेंट की है.
सुहागरात पर दुल्हन ने पार की हदें, खुश होकर दूल्हे से बोली- ‘मेरे साथ ससुर…’, सुन युवक बेहोश
कौन है बाबा श्याम हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ” बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे”.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 23:37 IST
homerajasthan
खाटूश्याम के भक्त ने चढ़ाई ग्यारह किलो चांदी की चौकी, 11 लाख से अधिक है कीमत