Khatu Shyam Mandir: बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में हुआ बदलाव, मंदिर जाने से पहले जानें टाइम

Last Updated:May 15, 2025, 21:46 IST
Baba Khatu Shyam Mandir Aarti Time: बाबा श्याम के मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मंदिर की दो मुख्य आरतियों के समय में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है नया टाइम.
बाबा खाटू श्याम मंदिर.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए बड़ी अपडेट है. बाबा श्याम की मुख्य आरतीयों के समय में बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में एक दिन के अंदर पांच बार आरती होती है. सर्दी और गर्मी के समय के हिसाब से अलग-अलग समय पर बाबा श्याम की पांचों आरती होती है. अगर आप बाबा श्याम के दरबार में आने वाले हैं तो आपको श्याम मंदिर की विशेष आरती का समय जरूर पता होना चाहिए. हर भक्त बाबा श्याम की आरती के समय बाबा के दर्शन करना चाहते हैं.
आरती के समय में हुआ बदलावश्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतीयों के समय में बदलाव किया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष से ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष लगने के के कारण बाबा श्याम की प्रातः श्रृंगार आरती के समय में परिवर्तन किया गया है. जारी सूचना के अनुसार अब बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 06:45 पर होगी. इसी आरती के समय बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है और वे हर दिन नए अलौकिक रूप में नजर आते हैं. इसके अलावा बाबा श्याम की संध्या आरती शाम 07:30 बजे होती है.
यह है पांचो आरती का समयमंदिर कमेटी के अनुसार अब गर्मियों के समय बाबा श्याम की पहली मंगला आरती सुबह 4:30 बजे, दूसरी श्रृगांर आरती सुबह 06:45 बजे, तीसरी भोग आरती दोपहर 12:30 बजे, चौथी संध्या आरती शाम 07:30 बजे होगी पांचवीं एवं अंतित शयन आरती रात 10:00 बजे होती है. आपको बता दें कि खाटूश्याम जी अंदर में श्रृंगार और संध्या आरती सबसे महत्वपूर्ण होती है. इन दोनों आरती के समय ही सबसे ज्यादा खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों की भेंट रहती है.
आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन होते हैं शुभश्याम भक्तों के अनुसार आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. यह समय भक्तों के लिए विशेष रूप से पवित्र और आध्यात्मिक होता है, क्योंकि आरती के दौरान भगवान की पूजा और आराधना के साथ-साथ भक्तों की प्रार्थनाएँ विशेष रूप से सुनने योग्य मानी जाती हैं. इस समय बाबा श्याम के दर्शन से आत्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त होता है.
अभिजीत चौहान
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homerajasthan
Khatu Shyam Mandir: बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में हुआ बदलाव