Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम जी के दर्शन को जा रहे हैं? पहले जान लें मंदिर का शेड्यूल, इस दिन बंद रहेंगे कपाट

Last Updated:October 11, 2025, 16:23 IST
Khatu Shyam ji Mandir Close News: खाटू श्याम जी मंदिर के भक्तों के लिए बड़ी खबर है. दीपावली की तैयारियों के चलते श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मंदिर को आम दर्शनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मंदिर के कपाट 12 अक्टूबर की रात 10 बजे से 13 अक्टूबर शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में सफाई, रंगाई और विद्युत सजावट का कार्य किया जाएगा.
ख़बरें फटाफट
Khatu Shyam ji Mandir: विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप इन दिनों खाटूश्याम जी मंदिर में जाकर बाबा श्याम के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो रुक जाइए, क्योंकि खाटूश्याम जी मंदिर आम दर्शनों के लिए बंद रहेगा. मंदिर जाने से पहले मंदिर के बंद और खुलने के समय की जानकारी जरूर ले लें. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सूचना दी है कि दीपावली की साफ सफाई के चलते आम दर्शनों के लिए मंदिर बंद कर दिया है.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी में विशेष साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कार्य किया जाएगा. इस कारण मंदिर प्रशासन ने कपाट अस्थायी रूप से आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. मंदिर के कपाट 12 अक्टूबर को रात 10 बजे से लेकर 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे. इस अवधि में मंदिर परिसर, गर्भगृह और आस-पास के क्षेत्र में दीपावली की तैयारियों के तहत सफाई, रंगाई-पुताई और विद्युत सजावट का कार्य किया जाएगा.
13 अक्टूबर से नियमित खुलेंगे मंदिर के कपाट
मंदिर प्रशासन ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि वे इस अवधि में दर्शन के लिए न आएं और निर्धारित समय के बाद ही दर्शन करने के लिए पधारें. मंदिर कमेटी के अनुसार, यह व्यवस्था भक्तों की सुविधा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है. सफाई पूरी होने के बाद 13 अक्टूबर की शाम को नियमित रूप से कपाट खोले जाएंगे और भव्य आरती के साथ दर्शन प्रारंभ होंगे. प्रशासन ने भक्तों से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है.
जानें कौन हैं बाबा श्याम
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. ऐसी मान्यता है इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. बताया जाता है कि तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा- ”बर्बरीक तुम्हें कलियुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा. तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 16:21 IST
homedharm
इस वजह से बंद रहेगा खाटू श्याम जी मंदिर, जानें कब होंगे दर्शन शुरू