Rajasthan

Khatu Shyam Mela : श्याम दीवानों ने तैयार करवाया 200 किलो चांदी का रथ, आज और कल रहेगी खाटूश्यामजी की पदयात्राओं की धूम | Khatu Shyam fagun lakkhi Mela 2024 26th Padyatra of Shyam Ekadashi Committee 200 kg silver chariot prepared Khatunagri

श्याम एकादशी समिति, पुरानी बस्ती की 26वीं पदयात्रा गुरुवार सुबह नौ बजे जयलाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल बाजार स्थित चैतन्य महादेव मंदिर से रवाना होगी। श्याम भक्त हाथ में 21 निशान लेकर खाटूधाम के लिए रवाना होंगे। पदयात्रा 18 मार्च को खाटू नगरी पहुंचेगी। सीकर रोड विजयबाड़ी स्थित श्याम मंदिर से 21 वीं पदयात्रा गुरुवार दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी। श्याम सत्संग मंडल समिति की ओर से 58वीं पदयात्रा सुबह नौ बजे गणगौरी बाजार के चौगान स्टेडियम स्थित सत्संग भवन से रवाना होगी। श्याम भरोसे संध्या परिवार की जयपुर से पहली पदयात्रा शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे रामगंज बाजार के रावजी का खुर्रा स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होगी। श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट हीदा की मोरी की ओर से 21वीं पदयात्रा 15 मार्च को सुबह नौ बजे हीदा की मोरी स्थित श्याम मंदिर से रवाना होगी। शहर की सबसे पुरानी 58वीं निशान पदयात्रा 15 मार्च को सुबह 11 बजे कावंटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर से रवाना होगी। लवाजमे के साथ पदयात्री हाथों में निशान लेकर जयकारे लगाते, नाचते-गाते, अबीर-गुलाल उड़ाते हुए खाटू पहुंचेंगे। कई सामाजिक संदेश भी पदयात्रा के माध्यम से दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

जयपुर का हैंडीक्राफ्ट दुनियाभर में फेमस, सालाना हो रहा करोड़ों का कारोबार, जानें किस बाजार में क्या है खास

आस्था ऐसी की तैयार करवाया चांदी का रथ
श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस की ओर से गुरुवार को सीकर हाउस से सुबह आठ बजे पदयात्रा रवाना होगी। यात्रा संयोजक प्रदीप जैन ने बताया कि पदयात्रा 18 मार्च को खाटूश्यामजी पहुंचेगी। यहां निशान अर्पित किया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्याम की तस्वीर को विशेष चांदी के रथ में विराजमान किया जाएगा। पहली बार ऐसा मौका होगा जब बाबा शाही ठाठ-बाठ से भक्तों को दर्शन देंगे। लकड़ी के रथ पर चांदी का काम करवाया गया है। वजन करीब 200 किलो है।

यह भी पढ़ें

30 वर्ष में इतनी बदल गई खाटूनगरी, पहले 1 दिन फिर 3 और अब 11 दिन भरता है मेला, जानिए रोचक बातें

यहां लगेंगे भंडारे
श्याम मित्र मंडली गुरुवार और शुक्रवार को भक्तों की सेवा एवं जलपान की व्यवस्था के लिए सीकर रोड नंबर 12 पर रिलायंस मार्केट के सामने पदयात्रियों की मदद के लिए भंडारा लगाएगी। संयोजक मनोज जैन, अनिल अग्रवाल, बजरंग बोहरा और राकेश अग्रवाल सहित समस्त श्यामप्रेमी इसके आयोजन में लगे हैं। परमधाम गुरुजी की ओर से पानी की व्यवस्था की जाएगी। इधर, विश्वकर्मा रोड नंबर चार के पास राधे-राधे जन सेवार्थ परिवार की ओर से भंडारा लगाया जाएगा। परिवार के अध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सात वर्ष से लगातार भंडारा लगाया जा रहा है। भंडारे में प्राथमिक उपचार की दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन भजन संध्या भी होगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj