Khatu Shyam Mela 2025: भक्तों हो जाओ तैयार, खुल गया बाबा खाटू श्याम का दरबार, आसानी से दर्शन चाहिए तो पढ़ लें ये खबर

Last Updated:March 01, 2025, 15:35 IST
खाटू श्याम लक्खी मेला 2025: राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का वार्षिक लक्खी मेला (Khatu Shyam Falgun Mela start today) शुरू हो चुका है. अगर आप जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ इंतजामों को ध्यान में रखकर ही यह…और पढ़ें
खाटू श्याम मेला शुरू.
हाइलाइट्स
खाटू श्याम मेला 28 फरवरी से 12 दिनों तक चलेगा.मेले में 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.वीआईपी दर्शन पर रोक, हेल्पलाइन नंबर जारी.
सीकर: राजस्थान के मशहूर खाटूश्याम जी मंदिर में हर साल फाल्गुनी लक्खी मेला लगता है. इस मेले को लेकर हर कोई इंतजार में रहता है. अब बता दें, मेले की शुरुआत शुक्रवार को हो चुकी है. खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध वार्षिक लक्खी मेला (Falguni Lakkhi Fair) 28 फरवरी से शुरू होकर 12 दिनों तक चलेगा. मेले को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. खासकर उनकी सुविधाओं के लिए कई कदम उठाए गए हैं. बता दें, शाम 5 बजे से खाटूश्याम जी के दरबार के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. यहां बाबा श्याम भक्तों की अर्जी सुनेंगे और दर्शन देंगे. यही नहीं, एकादशी तक लगातार 271 घंटे खाटू श्याम बाबा भक्तों की फरियाद सुनने वाले हैं. अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो पहले जान लें आखिर कौन सा दिन यहां खास रहने वाला है, साथ ही यहां कैसे पहुंचा जा सकता है और भी बहुत कुछ…
50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमानबाबा खाटू श्याम का फाल्गुनी मेले में इस बार करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. पिछले एक महीने से प्रशासन पुलिस नगर पालिका सहित सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो और मेले में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर कमेटी भी लगातार काम कर रही है. मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं, जिसको लेकर रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जाएंगी. रोडवेज की ओर से कई बसों का संचालन किया जाएगा. पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे से कवर होगा. साथ-साथ इस बार मेले में एआई का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
Badrinath Avalanche: सफेद काल ने 55 लोगों को घेरा, तभी देवदूत बनकर आई सेना, बाबा बद्री की कृपा से कैसे हुआ कमाल
ये हैं खासम-खास इंतजाम5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.1500 छातों से श्रद्धालुओं को छांव की सुविधा दी जाएगी.400 कैमरों से मेले की निगरानी होने वाली है.325 चिकित्साकर्मी यहां मौजूद रहेंगे.150 कारीगर बाबा का दरबार सजाने वाले हैं.14 हेड कैमरा श्रद्धालुओं पर निगरानी रखेंगे.12 स्थानों पर मेडिकल शिविर रहेंगे.22 एंबुलेंस यहां तैनात रहेंगे.12 बाइक एंबुलेंस भी यहां रहेंगी.
यह भी जान लें…श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मेले के लिए 17 किलोमीटर के पैदल मार्ग पर विशेष कालीन बिछाई है, जिससे भक्तों को चलने में आसानी होगी. बड़ी बात ये है कि खाटू श्याम वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है. यानि इस बार मेले में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल वीवीआईपी प्रोटोकॉल वाले लोगों को ही यह सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा, कांच की बोतलों में इत्र और कांटेदार गुलाब बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मेले के दौरान पूरे जिले में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ यही नहीं, मेले के दौरान किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 9667600788 जारी किया गया है. हालांकि झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
500 से अधिक कारीगर, 8 देशमंदिर को सजाने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, यूपी से 500 से अधिक कारीगर विशेष तौर पर खाटू श्याम पहुंचे हैं. इनमें से 120 बंगाली कारीगर हैं. ये लोग अपने शिल्प कौशल से मंदिर को दिव्य रूप देने में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मेले में मंदिर परिसर के लिए फूल 8 देशों से मंगवाएं गए हैं, इनमें हॉलेंड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, न्यूजीलैंड, चीन, इटली, बैंकाक के हाइडेजिया, पिनोनोप्सी, इंपोशिया देश शामिल हैं. इनमें रेड बेरी, ऑर्चिड सहित 20 प्रकार के फूल हैं. साथ ही भारत के गुलाब, कार्निशियन, लीली एंथोरियम्, एल्कोनिया, किशतिवाम सहित 65 किस्म के फूल भी लगाए गए हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 15:35 IST
homerajasthan
भक्तों हो जाओ तैयार, खुल गया बाबा खाटू श्याम का दरबार, अगर करने हैं दर्शन…