खाटूश्याम बाबा की नगरी की होगी कायापलट, श्रद्धालुओं के लिए किये जाएंगे ये बड़े काम, देखकर झूम उठेंगे आप

Last Updated:May 03, 2025, 13:47 IST
Khatushyamji Temple Corridor News: देश दुनिया में प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर का काम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. कॉरिडोर के लिए तैयार की गई डीपीआर की समीक्षा कर ली गई है. सरकार यहां 87 करोड़ से ज्यादा राशि…और पढ़ें
खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं के लिए 19 तरह की सुविधाएं डवलप की जाएंगी.
हाइलाइट्स
खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर के लिए 87 करोड़ खर्च होंगे.कॉरिडोर में 19 नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी.डिजिटल म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो जैसी सुविधाएं होंगी.
जयपुर. खाटूश्याम बाबा की खाटू नगरी की जल्द ही कायापलट होने वाली है. खाटूश्यामजी कॉरिडोर के लिए बनाई गई डीपीआर की समीक्षा कर ली गई है. अब जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा. खाटूश्यामजी कॉरिडोर के तहत यहां 19 तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. खाटूनगरी की कायापलट के लिए सरकार यहां 87 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च करेगी. कॉरिडोर तैयार होने के बाद खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को यहां एक नई नगरी नजर आएगी.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने हाल ही में श्री खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर और शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत श्री खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों की डीपीआर पर विस्तार से चर्चा की गई. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार ने राज्य के प्रस्ताव पर इसका पूर्ण बजट स्वीकृत किया है. इससे मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा.
खाटूश्याम जा रहे भक्तों के लिए बड़ा अपडेट, सिर्फ इस टाइम ही कर पाएंगे बाबा श्याम के दर्शन, देखें नया टाइम टेबल
राज्य सरकार देगी अतिरिक्त बजटयहां डिजिटल म्यूजियम, इंटरप्रिटेशन सेंटर, ओपन एयर थिएटर, लाइट एंड साउंड शो, कथा पंडाल, कैफेटेरिया, पार्किंग और फूड कोर्ट समेत 19 सुविधाएं विकसित की जाएगी. मुख्य प्रवेश द्वार भव्य बनाए जाएंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बजट आवंटन की घोषणा की गई है.
मंदिर की दर्शन व्यवस्था को और सुगम बनाया जाएगाडिप्टी सीएम दीया कुमारी ने खाटूश्यामजी मंदिर की दर्शन व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन, मंदिर कमेटी और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही शेखावाटी इलाके की हवेलियों के संरक्षण पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक में सीकर, झुंझुनूं और चूरू के जिला कलेक्टर, पर्यटन विभाग के अधिकारी, श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
खाटूश्याम बाबा की नगरी की होगी कायापलट, श्रद्धालुओं के लिए किये जाएंगे ये काम