खाटूश्याम जी और श्रीमाधोपुर में हाईटेक होगी बिजली सप्लाई की व्यवस्था, अंडरग्राउंड होगी पूरी व्यवस्था, बिजली कटौती पर लगेगी रोक

Last Updated:November 25, 2025, 18:51 IST
Sikar news Hindi : सीकर जिले में बिजली आपूर्ति को हाईटेक बनाने की बड़ी पहल शुरू हो गई है. सीकर, खाटूश्यामजी और श्रीमाधोपुर में अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब आंधी-बारिश में फॉल्ट, तार टूटने और वोल्टेज गिरने की समस्या से मिलेगी राहत. नया नेटवर्क उपभोक्ताओं को सुरक्षित, स्थिर और बिना बाधा बिजली देने की गारंटी देगा.
सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में बिजली व्यवस्था हाईटेक होने वाली है. इसकी शुरुआत विश्व प्रसिद्ध सीकर, खाटूधाम और श्रीमाधोपुर से होगी. इन शहरों में ओपन बिजली सप्लाई बंद होगी और अंडरग्राउंड बिजली लाइनें बिछाई जा चुकी है. सीकर शहर, खाटूश्याम जी और श्रीमाधोपुर में अंडरग्राउंड तार बिछाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. 18 महीने पहले शुरू हुए इस बड़े प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है. इससे शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की बिजली कटौती, वायर टूटने और कम वोल्टेज जैसी समस्याओं से बड़ी राहत मिलेगी. नए सिस्टम से बिजली व्यवस्था अधिक सुरक्षित और आधुनिक बन जाएगी. यानी, इन दिनों शहरों में बिजली व्यवस्था हाईटेक होने वाली है.

अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद बारिश, आंधी या तेज हवाओं के दौरान होने वाले बार-बार फॉल्ट और तार गिरने जैसी घटनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी. इसके अलावा खुली लाइनों में होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा भी पूरी तरह कम होगा. हाईवोल्टेज और सुरक्षित केबल जमीन के अंदर होने से सप्लाई बाधित नहीं होगी. जिससे घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली मिलेगी और उनका भरोसा बढ़ेगा.

इस परियोजना पर बिजली निगम द्वारा लगभग 30 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसके तहत तीनों कस्बों में कुल 150 किमी से ज्यादा अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जा रही है. सीकर शहर में सबसे बड़ा काम किया गया है, जहां 139 किमी लंबाई की लाइन भूमिगत की गई है. खाटूश्यामजी में 6 किमी और श्रीमाधोपुर में 5 किमी लाइन डालकर घनी आबादी वाले इलाकों की सप्लाई को सुरक्षित बनाया गया है.
Add as Preferred Source on Google

बिजली निगम अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना का प्रथम चरण पूरी तरह पूरा हो चुका है और जनवरी तक ओपन लाइन सप्लाई को बंद कर अंडरग्राउंड नेटवर्क से बिजली देना शुरू कर दिया जाएगा. प्रोजेक्ट प्रभारियों के मुताबिक इससे शहरों में बिजली की विश्वसनीयता और स्थिरता में बड़ा सुधार होगा. एक्सईएन शैलेंद्र रेवाड़ ने बताया कि इस बदलाव के बाद उपभोक्ताओं को भविष्य में अनावश्यक बिजली व्यवधानों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाने का कार्य अभी आगे नहीं बढ़ पाया है. इसका मुख्य कारण शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य, नालों के उन्नयन और अन्य विकास प्रोजेक्ट्स का एक साथ जारी होना बताया गया है. जून 2024 में यहां इस कार्य की शुरुआत की गई थी, लेकिन लगातार बाधाओं के कारण प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो सका और अब अगले चरण में इसे आगे बढ़ाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, बिजली निगम ने पूरे जिले के लिए लगभग 358 किमी अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालने का बड़ा प्लान तैयार किया है. प्रथम फेज में 150 किमी लाइन डालने का लक्ष्य रखा गया था, जो अब शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस कार्य से भविष्य में बिजली वितरण नेटवर्क और मजबूत होगा. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को लंबे समय तक बिना रुकावट सप्लाई, सुरक्षित लाइनें और बेहतर वोल्टेज जैसी सुविधाएं लगातार मिलती रहेंगी.

सीकर शहर में नवलगढ़ रोड, शीतला चौक, बसंत विहार, रानी सती रोड, बजाज रोड, स्टेशन रोड, पिपराली रोड, जयपुर रोड रीको एरिया, एसके हॉस्पिटल एरिया और बायोस्कॉप इलाके की लो-टेंशन लाइनों को अंडरग्राउंड किया गया है. श्रीमाधोपुर और खाटूश्यामजी के घनी आबादी वाले एरियाज़ में भी यह काम पूरा हो चुका है. इसके बाद इन इलाकों की बिजली सप्लाई अधिक सुरक्षित, स्थिर और बार-बार होने वाले फॉल्ट से मुक्त रहेगी.
First Published :
November 25, 2025, 18:51 IST
homerajasthan
सीकर हाईटेक: खुली तारों को अलविदा, अब हर घर तक सुरक्षित अंडरग्राउंड बिजली



