KhatuShyam Ji Birthday 2025 | Baba Shyam Celebration | KhatuShyam Temple Darshan | Shyam Baba Birth Anniversary | Pilgrims Crowd Management | Temple Safety Arrangements

Last Updated:October 26, 2025, 19:44 IST
Khatu Shyam Birthday Special 2025: एक नवंबर को खाटूश्याम जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. लाखों भक्त दर्शन के लिए उमड़ेंगे. मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़े बदलाव किए हैं. भक्तों के लिए पैदल मार्ग, पार्किंग और सुरक्षा इंतजामों को व्यवस्थित किया गया है ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित हो.
ख़बरें फटाफट
सीकर. इस बार बाबा श्याम का जन्मोत्सव के लिए बहुत खास रहने वाला है. एक नवंबर देवउठनी एकादशी पर आने वाले इस पर्व को लेकर खाटू धाम में तैयारियां शुरू हो गई हैं. पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच इसको लेकर बैठकें की जा रही है. श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भी मंदिर में अनेकों व्यवस्थाएं की जा रही है. प्रशासन के अनुसार इस बार बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसकी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार भीड़ बढ़ने पर वार्षिक मेले की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जाएगी. इसके जन्मोत्सव के दौरान आतिशबाजी पर पूरी तरीके से रोक रहेगी. वही, VIP दर्शन भी पूरी तरीके से बंद रहेंगे.
वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्तों चिह्नित किए गए हैं. खाटूश्याम जी थाना इंचार्ज पवन कुमार चौबे ने बताया कि 30 अक्टूबर से खाटूश्याम जी मुख्य कस्बे में वाहनों की एंट्री पूरी तरीके से बंद कर दी जाएगी. ऐसे में दुकानदारों को पहले से ही सामान का स्टॉक करने की सलाह दी गई है, ताकि भीड़ में असुविधा न हो. 31 अक्टूबर से खाटूश्यामजी-रींगस सड़क मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. तोरण द्वार के चारों तरफ 50 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे आतिशबाजी पर नियंत्रण किया जा सके.
दर्शन मार्ग और यातायात व्यवस्थाडीएसपी संजय बोथरा ने बताया कि बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लामिया तिराहे से लखदातार मेला मैदान होते हुए 40 फुट नया रास्ता से 75 फीट रास्ते की 14 कतारों से होकर गुजरना होगा. मुख्य बाजार में जगह-जगह चैन लगाकर नियंत्रण किया जाएगा. स्थानीय लोगों को आईडी दिखाने के बाद आने-जाने दिया जाएगा. छोटे वाहनों को एनएच-52 से शाहपुरा होते हुए प्रवेश दिया जाएगा और वापसी में मंढा होते हुए वापस निकल सकेंगे. रोडवेज और प्राइवेट बसें सांवलपुरा होकर गोशाला से मंढा रोड से संबंधित बस स्टैंड तक जा सकेंगी और वापसी मंढा रोड होकर जा सकती हैं.
पार्किंग व्यवस्था और अतिरिक्त उपायसीकर से आने वाले साधन व बाहरी बसों का संचालन सांवलपुरा होते हुए सांवलपुरा पार्किंग में ठहराव किया जाएगा. लामिया रोड से आने वाले साधनों को सीतारामपुरा की पार्किंग में ठहराव किया जाएगा, जबकि दांता की तरफ से आने वाले साधनों को श्रीधाम धर्मशाला के पास पार्किंग में ठहराव किया जाएगा. भीड़ बढ़ने पर 31 अक्टूबर को मुख्य बाजार लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के पास टीनशेड लगाकर बंद कर वार्षिक मेले जैसी व्यवस्था की जाएगी.
ये रहेगी सुरक्षा व्यवस्थाबाबा श्याम के जन्मोत्सव मेले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. मेले में तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी. 20 डीएसपी, 30 पुलिस निरीक्षक, 80 उप निरीक्षक, 160 हेड कॉन्स्टेबल, महिला कॉन्स्टेबल, 70 यातायात पुलिसकर्मी सहित कुल 1200 पुलिस जवान, 500 होमगार्ड और 1000 निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती की मांग उच्च स्तर पर की गई है. मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक रींगस खाटू मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 19:44 IST
homerajasthan
Khatu Shyam Birthday: मिस न करें…बाबा श्याम के जन्मदिन पर मिलेगा सरप्राइज!
 


