Rajasthan

Khatushyam ji: Collector took a meeting regarding the convenience of Shyam devotees, common devotees should know this important decision before going to the temple.

राहुल मनोहर/सीकर:- अगर आप विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के भक्त हैं और बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटूश्याम जी आते रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. इस बार कलेक्टर ने आम श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सहूलियत को लेकर कई फैसले लिए हैं. मार्च 2024 में आयोजित बाबा श्याम के फाल्गुन मेले की समीक्षा मीटिंग प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई. यह मीटिंग जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई.

जिला कलेक्टर ने बैठक में बताया कि खाटूश्याम मेले की प्रत्येक तीन माह में एक बार समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों के माध्यम से आम श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा होगी और इसके अलावा दिए गए आदेशों के उल्लंघन पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

खाटूश्याम जी में की जाएगी ये व्यवस्थाएंजिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सैक्टरवाईज नियुुक्त अधिकारियों से मेले की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते हुए लखदातार मैदान में वेलटेंशन का विशेष ध्यान रखने, कच्ची सड़क को पक्का करने का आदेश दिया है. वहीं लामियां तिराहे से पार्किंग की तरफ नगर पालिका खाटू व सार्वजनिक निर्माण विभाग ड्रेनेज व सड़क निर्माण कार्य करवाने का 15 दिन में प्रस्ताव तैयार करवाकर भिजवाने का आदेश दिया है. इसके अलावा खाटू में दो स्थानों लामियां तिराहे की तरफ तथा मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से मण्डा रोड़ की ओर फुट ओवर ब्रीज बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें:- अजब-गजब परंपरा! इस गांव में जलाकर नहीं…गोली मारकर होता है रावण का वध, मई में मनाया जाता है दशहरा

भक्तों के लिए बने ये नियमआम भक्तों के लिए निशान (ध्वज) एकत्रित करने के लिए लखदातार व चारण मैदान में अतिरिक्त पात्र रखे जाएंगे, जिसमें श्रद्धालु द्वारा लाए गए निशान रखे जाएंगे. धर्मशाला में महिला व पुरुषों के दो अलग-अलग शौचालय सार्वजनिक उपयोग के लिए रखे जाएंगे. इसके अलावा खाटूश्याम जी में इत्र की कांच की बोतल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी. वहीं भक्त अब बाबा श्याम को गुलाब का फूल भी चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने के लिए पहले उन्हें गुलाब का डंठल अलग करना होगा, उसके बाद ही भक्त गुलाब के फूल को मंदिर में ले जा सकते हैं. इसके अलावा श्याम सरकार से मांगीलाल धर्मशाला तक बेरिकेडिंग रहेगी और वीआईपी के दर्शनों की दो लाइने रहेंगी.

Tags: Khatu Shyam, Local18, Rajasthan news, Sikar news

FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 18:30 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj