Cyclone Alert: दिवाली के दिन आया तबाही वाला अलर्ट, मंगलवार से दिखेगा रौद्र रूप, आसमान से सीधे गिरेगी आफत – bay of bengal cyclone alert india meteorological department imd 55 kilometer per hour speed strong wind heavy rain forecast

Last Updated:October 20, 2025, 11:16 IST
IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया है. (फाइल फोटो)
Cyclone Alert: रोशनी का महापर्व दिवाली के दिन डराने वाला अलर्ट सामने आया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में हलचल मचने का पूर्वानुमान जताया है. वेदर एक्सपर्ट की मानें तो बे ऑफ बंगाल में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन आने वाले कुछ घंटों में और मजबूत होकर साइक्लोन का रूप अख्तियार कर लेगा. IMD ने तटवर्ती इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने और मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. तेज हवा के चलते समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने का भी पूर्वानुमान है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है.
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclone Circulation) के कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में चक्रवात अलर्ट (Cyclone Alert) जारी किया है. विभाग के अनुसार, यह प्रणाली 21 अक्टूबर से तेजी से सक्रिय हो सकती है और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश तथा तेज़ हवाओं की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय बंदरगाहों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है. इस तंत्र के प्रभाव से 23 अक्टूबर तक पूरे द्वीप समूह में भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभग ने मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है. (फाइल फोटो)
50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
IMD के एक अधिकारी ने कहा, ‘निकोबार द्वीप समूह के एक-दो स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही 21 से 23 अक्टूबर तक अंडमान और निकोबार द्वीपों के कुछ हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.’ अधिकारी ने आगे बताया कि 24 और 25 अक्टूबर को भी द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं. वहीं, 22 से 23 अक्टूबर के दौरान अंडमान सागर में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और समुद्र में लहरों की ऊंचाई बढ़ने की संभावना जताई गई है.
खतरनाक स्थिति
IMD ने अगले पांच दिनों तक समुद्र की स्थिति को ‘खतरनाक’ बताते हुए मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सख्त सलाह दी है. अंडमान सागर और तटवर्ती क्षेत्रों में मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को रोकने की अपील की गई है. प्रशासन ने द्वीपवासियों, नौका मालिकों और पर्यटकों से सतर्क रहने को कहा है. बढ़ती लहरों और तेज़ हवाओं के मद्देनज़र सभी से अपील की गई है कि वे नौकाओं का संचालन अत्यंत सावधानी से करें और मनोरंजन गतिविधियों को नियंत्रित रखें. पर्यटकों और आम जनता को समुद्र में न जाने तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.
Manish Kumar
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 11:16 IST
homenation
दिवाली के दिन आया तबाही वाला अलर्ट, मंगलवार से दिखेगा रौद्र रूप